गोविंदा से तलाक की खबरों पर वाइफ सुनीता आहूजा का रिएक्शन, बोलीं- किसी बेवकूफ औरत के लिए गोविंदा.... 

Sunita Ahuja On Divorce Rumours: 1986 में गोविंदा ने करियर के पीक पर सुनीता आहूजा से शादी की थी, जिसे उन्होंने कुछ समय तक सीक्रेट रखा था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनीता आहूजा ने गोविंदा से तलाक की अफवाहों पर की बात
नई दिल्ली:

एक्टर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा ने एक बार फिर अपनी शादी और तलाक की आ रही खबरों पर रिएक्शन दिया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि इससे पहले सुनीता की टीम ने बताया था कि उन्होंने सुपरस्टार से तलाक की अर्जी फाइल की थी. लेकिन बाद में कपल ने अपनी प्रॉब्लम पर काम करने के बारे में सोचा. वहीं अब टाइम्स नाओ को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा है कि किसी भी रुमर्स पर भरोसा ना करें जब तक कि वह उनसे या गोविंदा से ना सुन लें. 

सुनीता आहूजा ने कहा, जिस दिन कंफर्म होगा. या मेरे और गोविंदा के मुंह से आप लोग सुनोगे. वो अलग बात है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि गोविंदा मेरे बिना रह सकता है और ना ही मैं गोविंदा के बिना. और किसी भी बेवकूफ व्यक्ति या बेवकूफ महिला के लिए गोविंदा अपने परिवार को कभी नहीं छोड़ सकते."

सुनीता आहूजा ने मीडियो से गुजारिश की कि वह गलत या झूठी खबरें फैलाने की बजाय उनसे खुद पूछ लें. उन्होंने कहा, "पहले यह पूछो कि क्या यह सच है. मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगी, और अगर किसी में हिम्मत है, तो वह मुझसे सीधे पूछे. अगर कभी ऐसा कुछ हुआ, तो मैं सबसे पहले मीडिया से बात करूंगी. लेकिन मुझे विश्वास है कि भगवान कभी मेरा घर नहीं तोड़ेंगे."

गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने 1986 में शादी की थी. हालांकि उन्होंने चार साल तक अपनी शादी को सीक्रेट रखने का फैसला किया. कपल के दो बच्चे यशवर्धन और टीना आहूजा हैं, जो दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बना रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: गोल्ड की कहानी, सचिन जैन की जुबानी | Gold Rate | Sachin Jain Exclusive