'ये सब सुनीता की वजह से हुआ है', गोविंदा से तलाक की अफवाह पर मैनेजर का आया रिएक्शन, जानें और क्या कहा

अभिनेता गोविंदा के तलाक को लेकर तमाम तरह की अफवाहें हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पत्नी सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी दाखिल कर दी है और मामले से संबंधित कानूनी दस्तावेज भी भेजे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंदा-सुनीता की तलाक की खबर पर आया मैनेजर का बयान
नई दिल्ली:

अभिनेता गोविंदा के तलाक को लेकर तमाम तरह की अफवाहें हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पत्नी सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी दाखिल कर दी है और मामले से संबंधित कानूनी दस्तावेज भी भेजे हैं. अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सुनीता ने अलगाव के लिए अर्जी देने की खबरें लोगों का ध्यान खींचने के लिए फैलाई हैं. अभिनेता परिवार की देखभाल में कोई कमी नहीं रखते हैं. वहीं सुनीता आहूजा की मैनेजर सादिया सोलकर ने तलाक की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि यह सब सच नहीं है. हालांकि उन्होंने आगे कुछ भी कमेंट करने से इनकार कर दिया.

सुनीता के अलगाव के लिए अर्जी देने की खबरों के बीच अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा कि गोविंदा ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा, "यह खबर हर जगह फैल रही है, इसलिए हम इस पर नजर रख रहे हैं. हां, उन्होंने (सुनीता) कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है. मुझे इसकी जानकारी है. हालांकि, इस बारे में ठोस जानकारी नहीं है कि यह क्या है.कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं आया है".

मैनेजर ने यह भी कहा कि सुनीता पिछले कुछ दिनों से गोविंदा को लेकर अजीब हरकतें कर रही हैं, जिससे दर्शकों में गोविंदा के प्रति उत्सुकता बनी हुई है. उन्होंने आगे कहा, "आपने देखा होगा कि कुछ न कुछ अजीब चीजें सामने आ रही हैं. सुनीता जी ने गोविंदा के बारे में कुछ न कुछ कहा है. जैसे कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग या डांस सिखाया है". मैनेजर ने कहा, "गोविंदा ज्यादातर समय बंगले में रहते हैं, जबकि सुनीता फ्लैट में रहती हैं, लेकिन जब सुनीता और उनके परिवार की देखभाल की बात आती है, तो अभिनेता की ओर से कोई कमी नहीं होती है. ऐसा नहीं है कि परिवार की देखभाल के मामले में गोविंदा की ओर से कोई कमी है. गोविंदा सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. वह दूसरों और अपने परिवार के लिए हमेशा खड़े रहते हैं".

Advertisement

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने आगे कहा, "गोविंदा अपने बंगले में रहते हैं. ज्यादातर समय वे वहीं रहते हैं. गोविंदा एक राजनीतिक पार्टी में काम करते हैं, वे मंत्रालय में हैं और सरकार से जुड़े हुए हैं, इसलिए उनका व्यस्त रहना और दूसरी जगहों पर भी समय बिताना स्वाभाविक है. गोविंदा अपने घर आते-जाते रहते हैं". शशि सिन्हा की मानें तो सुनीता ने अपने रीसेंट इंटरव्यूज में जो बोला है ये सब उसका नतीजा है. उन्होंने कुछ ज्यादा ही बोल दिया, जिसकी वजह से ऐसी अफवाहें फैलनी शुरू हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन के पास अकूत खनिज संपदा जिसपर ट्रंप की है नज़र | News Headquarter