इस सुपरस्टार को गॉडफादर मानते हैं जैकी श्रॉफ के दोनों बच्चे, आयशा श्रॉफ ने कहा था- अगर हमें कुछ हो गया तो वही हैं...

बॉलीवुड में वैसे तो कई जिगरी यार रहे हैं, लेकिन बॉलीवुड के अन्ना और दादा की जोड़ी ऐसी है कि उनके बच्चे उन्हें अपना गॉडफादर मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jackie Shroff god father: क्यों सुनील शेट्टी को अपना गॉडफादर मानते हैं जैकी श्रॉफ के दोनों बच्चे
नई दिल्ली:

90 के दशक के फेमस हीरो जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी न केवल बड़े पर्दे पर कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं, बल्कि रीयल लाइफ में भी बहुत स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों की दोस्ती ऐसी है कि उनके बच्चे भी उन्हें अपना गॉडफादर मानते हैं. हाल ही में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं, जिसमें जैकी श्रॉफ बता रहे हैं कि सुनील शेट्टी ने हर मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया, यहां तक कि जब उनके पापा एडमिट थे तब भी सुनील शेट्टी उनके साथ खड़े रहे. आइए आपको दिखाते हैं दादा और अन्ना का यह वीडियो.

जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर mixmania2023 नाम से बने पेज पर जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में जैकी श्रॉफ बोल रहे हैं कि उनकी वाइफ आयशा और सुनील शेट्टी की वाइफ माना शेट्टी दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं और बच्चे भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. लेकिन जब उनके बच्चे छोटे थे, तब जैकी श्रॉफ की वाइफ ने कहा था कि सुनील शेट्टी और माना शेट्टी उनके बच्चों के गॉडफादर मदर होने चाहिए. अगर हमें कुछ हो गया तो वही हैं, जो हमारे बच्चों की ठीक तरह से देखभाल कर पाएंगे, क्योंकि हमारी कोई फैमिली नहीं है. इस वीडियो में जैकी श्रॉफ ने ये भी बताया कि सुनील शेट्टी ने उनके पापा को भी संभाला था, जब वह 15-20 दिन तक अस्पताल में एडमिट थे. सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का ये इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी की फिल्में

90s के दौर के फेमस एक्टर जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी ने कुछ समय पहलें हंटर: टूटेगा नहीं में एक साथ काम किया हैं, यह एक एक्शन ड्रामा सीरीज है, जो अमेजॉन मिनी टीवी पर अवेलेबल है. इसके अलावा दोनों बॉर्डर, रिफ्यूजी, अपना सपना मनी मनी जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम करते हुए नजर आ चुके हैं.

Featured Video Of The Day
'जब दोषी नहीं था... तो...' CBI से बरी, ED को चैलेंज, Harak Singh Rawat EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article