कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल पिछले 24 घंटों से लापता बताए जा रहे हैं. उनकी पत्नी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंचीं. मशहूर कॉमेडियन एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और उन्होंने अपनी पत्नी को बताया था कि वह मंगलवार को घर लौट आएंगे. अपने पति से कॉन्टैक्ट करने की कई कोशिशों के बाद उनकी पत्नी ने पुलिस की मदद लेने का फैसला किया. पुलिस ने मामले की आगे की जांच शुरू कर दी और कॉमेडियन के बारे में उनके करीबी लोगों से जानकारी जुटाने लगी. अब ताजा अपडेट ये है कि कॉमेडियन ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया है. घटना की वजह कॉमेडियन का फोन खराब होना था.
ये था मामला
सुनील पाल की पत्नी के मुताबिक मशहूर कॉमेडियन एक शो करने के लिए मुंबई से बाहर गए थे और उन्होंने अपनी पत्नी को अपने वापस आने की जानकारी दी थी. वह उनसे संपर्क नहीं कर पाईं और उनका फोन कई घंटों तक बंद रहा. वह तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचीं और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. सांताक्रूज पुलिस सुनील से फिर से संपर्क करने में सफल रही और कॉमेडियन ने बताया कि वह बुधवार को मुंबई लौट आएंगे.
2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने के बाद सुनील को काफी पहचान मिली. उन्होंने हम तुम और फिर हेरा फेरी जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल किए. सुनील ने 2010 में एक कॉमेडी फिल्म भावनाओं को समझो लिखी और डायरेक्ट की. इसमें सिराज खान, जॉनी लीवर, राजू श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, नवीन प्रभाकर, अहसान कुरैशी, सुदेश लहरी और दूसरे कई कॉमेडी आर्टिस्ट थे. कुछ दिनों पहले सुनील ने कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर जाने पर बात की थी. उन्होंने शो में सुनील ग्रोवर के महिला के पेश करने के तरीके की भी आलोचना की और इसे घटिया और अश्लील बताया.