रामायण के लक्ष्मण चुनावी नतीजों से हैं निराश, गठबंधन पर सुनील लहरी ने उठाए सवाल, हाथ जोड़कर बोले- जय श्रीराम

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं और बी आर चोपड़ा के रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी भी इन नतीजों को देख बेहद हैरान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद चौंके सुनील लहरी
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं और इस बार के नतीजों ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है. ऐसे में नतीजों ने बहुत से लोगों को चौंका कर रख दिया. रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी भी इन नतीजों को देख बेहद हैरान हैं. बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को जहां 292 सीटें मिलीं तो वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली I.N.D.I अलायंस को 234 सीटें मिली हैं. लेकिन किसी भी एक दल के पास क्लीयर मेजोरिटी नहीं है और अगले 5 सालों तक देश में गठबंधन की सरकार रहेगी. सुनील लहरी ने इसी पर अपनी चिंता जाहिर की है.

गठबंधन सरकार पर जताई चिंता

सुनील लहरी ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में गठबंधन सरकार को लेकिन चिंता जाहिर की. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजे देख मैं बहुत हैरान हूं. इसलिए मैं कहता था कि वोट दीजिए-वोट दीजिए लेकिन लोगों ने नहीं सुना. अब क्या ये गठबंधन सरकार 5 सालों तक सही से चल पाएगी.

इन दो लोगों की जीत पर जताई खुशी

हालांकि सुनील ने कहा कि वह अपने दो फेवरेट लोगों के जीतने से बेहद खुश है. सुनील कहते हैं, नतीजे भले निराश करने वाले हैं लेकिन मुझे इस बात कि खुशी है कि दो ऐसे लोग जीत गए हैं, जो मेरे करीबी हैं. एक तो हिमाचल प्रदेश के मंडी से कंगना रनौत ने जीत दर्ज की, जिसे सुनील ने शेरनी बताया. दूसरा मेरठ से अरुण गोविल की जीत को लेकर सुनील ने कहा कि अरुण गोविल जो मेरे बड़े भाई के समान हैं, वो जीत गए हैं, जिसकी मुझे बेहद खुशी है. 

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav पर Akhilesh Yadav के बयान पर CM Yogi का Ayodhya से सपा पर बड़ा हमला | Diwali 2025