इस एक्टर को पसंद नहीं थी अमिताभ बच्चन की आवाज, अपनी फिल्म में दिया था मूक का रोल

सुनील दत्त एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ डायरेक्टर भी थे. उन्होंने कई फिल्में बनाई हैं. उन्होंने अपनी एक फिल्म अमिताभ बच्चन को गूंगे का किरदार दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्टर को पसंद नहीं थी अमिताभ बच्चन की आवाज, दिया था गूंगे का रोल
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. मगर उनकी आवाज को बहुत से लोग पसंद नहीं करते थे. उनकी आवाज को ऑल इंडिया रेडियो तक ने रिजेक्ट कर दिया था. ऐसा ही एक एक्टर ने भी किया था. उन्होंने अपनी फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट तो किया था मगर उन्हें गूंगा बना दिया था. हम जिस एक्टर-डायरेक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सुनील दत्त हैं. सुनील दत्त ने जब अमिताभ बच्चन की आवाज सुनी थी तो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आई थी. जिसके बाद जब उन्होंने बिग बी को कास्ट किया तो गूंगा ही बना दिया था. उन्होंने कहा था कि अमिताभ बच्चन की आवाज पहाड़ी कौए की तरह है.

रेशमा और शेरा में दिया था गूंगे का रोल

रेशमा और शेरा फिल्म की बात की जाए तो सुनील दत्त ने इसे डायरेक्ट के साथ एक्टिंग भी की थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान, विनोद खन्ना और राखी गुलजार भी नजर आईं थीं. 1971 में आई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. मगर अमिताभ बच्चन को कास्ट करने के पीछे मजेदार कहानी है.

आवाज को लेकर कही थी ये बात

लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में मनमोहन सबीर के बेटे आकाशदीप सबीर ने ये किस्सा सुनाया था. उन्होंने कहा- जब मेरे पिता सात हिंदुस्तानी बना रहे थे तो सुनील दत्त ने उनसे कुछ शो रील्स दिखाने के लिए कहा था क्योंकि वो एक एक्टर को लेकर काफी इंट्रेस्टिड थे. वो उसे अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. जब हमने उन्हें सात हिंदुस्तानी दिखाई तो उसके बाद वो मेरे पिता के साथ अजंता लॉबी में बैठकर पी रहे थे. सुनील दत्त ने कहा- मनमोहन ये लड़का तो दमदार है लेकिन इसकी पहाड़ी कौए की आवाज का क्या करूंगा. बाद में सुनील दत्त ने रेशमा और शेरा में कास्ट किया. जिसमें उन्हें गूंगे का किरदार मिला.

वहीं IMdb ट्रिविया के अनुसार, शुरुआत में अमिताभ बच्चन के पास 15 पेज का एक डायलॉग था, जिसे वे सेट पर प्रैक्टिस करते रहते थे. लेकिन रिहर्सल के दौरान अमिताभ अपने डायलॉग को बार-बार रट लेते थे और कई शब्द भूल जाते थे. तभी सुनील दत्त ने अमिताभ के डायलॉग को हटाने और उनके किरदार को मूक बनाने का फैसला किया.

Featured Video Of The Day
Mokama Hatyakand: CID ने बनाई स्पेशल टीम! अनंत सिंह रिमांड पर, और भी आरोपी शामिल | Bihar Election
Topics mentioned in this article