हीरोइन को बचाने के लिए आग में कूदा हीरो, लव स्टोरी चढ़ी परवान, बन गए पति-पत्नी

आज हम आपको हिंदी सिनेमा के दो चमकते सितारों की एक फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं. इसे सुनकर आपको भी प्यार पर यकीन हो ही जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनील दत्त और नरगिस की फिल्मी लव स्टोरी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसे बहुत से कपल हैं जिनका फिल्मों से भी गहरा नाता है. कुछ ऐसे कपल हैं जिसमें पति या पत्नी एक्टर हैं और किसी फिल्मी फैमिली में ही अपना बेटर हाफ तलाश कर लिया. कुछ ऐसे भी कपल हैं जिसमें पति पत्नी दोनों ही एक साथ काम करते हैं और एक्टिंग करते करते ही प्यार इतना गहरा हो जाता है कि ताउम्र एक दूसरे के हो जाते हैं जैसे काजोल और अजय देवगन. ऐसे एक नहीं बहुत सारे एग्जामप्ल हैं. ये सिलसिला भी आज से नहीं बहुत साल पहले से चल रहा है. इसकी एक मिसाल है वो हीरो हीरोइन जो बाकमाल कलाकार रहे और प्यार हुआ तो आग से भी डर नहीं लगा.

Nargis ji visiting Sunil Dutt saab when he sustained severe burn injuries during the shooting of Mother India which finally led to both the stars getting married and becoming Mr and Mrs Sunil Dutt.
byu/Excellent_Use_21 inbollywood

कौन हैं ये कलाकार?

हम जिस बॉलीवुड कपल की बात कर रहे हैं उनका नाम है नरगिस और सुनील दत्त. नरगिस और सुनील दत्त ने एक साथ मदर इंडिया मूवी में काम किया है और यही फिल्म दोनों को एक दूसरे का होने के लिए मजबूर कर गई. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म मदर इंडिया में नरगिस, सुनील दत्त के मां के किरदार में थीं. लेकिन फिर भी दोनों के बीच मोहब्बत हो ही गई. और इसकी वजह बना फिल्म का ही एक सीन जो दोनों को एक दूसरे के करीब ले आया.

Advertisement

आग में क्यों कूदा एक्टर?

फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग जाती है. जैसे ही ये पता चलता है कि इस आग में नरगिस फंसी हुई हैं. सुनील दत्त बिना अपनी परवाह किए उस आग में छलांग लगा देते हैं और उनकी जान बचा कर लेते हैं. नतीजा ये होता है कि नरगिस तो बच जाती हैं लेकिन सुनील दत्त इस आग में बुरी तरह झुलस जाते हैं. इस हादसे के बाद सुनील दत्त अस्पताल में भर्ती हुए. नरगिस अक्सर उन्हें देखने अस्पताल जाती थीं. धीरे धीरे अस्पताल की ये मुलाकातें दोनों को करीब ले आईं. दोनों ने साल 1958 में शादी कर ली. मदर इंडिया में दोनों मां बेटे के किरदार में थे. इसलिए कुछ समय तक दोनों ने शादी की खबर को छुपा कर भी रखा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kumbh Mela: जब Mahatma Gandhi ने उड़ा दी थी अंग्रेजों की नींद