पहले बचाई जान, फिर रचाई शादी, इस फिल्मी लव स्टोरी वाले कपल का बेटा भी है बॉलीवुड स्टार

बॉलीवुड ट्रीविया पिक ने नरगिस और सुनील दत्त की एक बहुत पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाना आसान है कि दोनों अपने नए घर में पहली बार प्रवेश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनील दत्त और नरगिस का गृहप्रवेश
Social Media
नई दिल्ली:

लीजेंडी एक्टर सुनील दत्त और नरगिस हमेशा ही अपने फैन्स के लिए और बॉलीवुड के लिए एक मिसाल रहे हैं. ये एक्टिंग में तो माहिर थे ही और अपनी फैमिली लाइफ में भी मेड फॉर इच अदर ही नजर आते थे. उस दौर में बहुत सी ऐसी जोड़ियां थीं जो या तो शादी में तब्दील नहीं हो सकीं, जैसे मधुबाला और दिलीप कुमार तो बहुत सी ऐसी जोड़ियां भी थीं जो शादी में तब्दील तो हुईं लेकिन जिंदगी खुशहाल नहीं रही. जैसे मीना कुमारी और कमाल अमरोही. उस दौर में सुनील दत्त और नरगिस का प्यार एक फिल्म से परवान चढ़ा और शादी तक पहुंचा. उस दौर में दोनों ने हर रीति-रिवाज को पूरा करते हुए अपने सपनों को हकीकत में बदला.

इस अंदाज में किया गृह प्रवेश

बॉलीवुड ट्रीविया पिक ने नरगिस और सुनील दत्त की एक बहुत पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाना आसान है कि दोनों अपने नए घर में पहली बार प्रवेश कर रहे हैं. यानी कि मौका गृह प्रवेश का है. इस तस्वीर में सुनील दत्त नजर आ रहे हैं और उनके आगे साड़ी पहनी नरगिस दिख रही हैं. दोनों के माथे पर तिलक लगा है और नरगिस के सिर पर कलश और उसमें नारियल भी रखा है. दोनों के चेहरे पर नए  घर में आने की खुशी भी साफ दिखाई दे रही है. 

यूं शुरू हुई लव स्टोरी

दोनों के प्यार और शादी की कहानी भी बेहद फिल्मी है. नरगिस और सुनील दत्त दोनों मदर इंडिया नाम की फिल्म में साथ में काम कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई. इस आग में नरगिस फंस गई थीं. सुनील दत्त ने बिना अपने बारे में सोचे नरगिस की जान बचाने के लिए उस आग में छलांग लगा दी. वे रियल लाइफ हीरो की तरह नरगिस को बचा लाए. लेकिन इस आग में वो खुद बुरी तरह झुलस गए. अस्पताल में इनका ध्यान रखने की जिम्मेदारी नरगिस ने संभाली और इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.

Featured Video Of The Day
Bihar election: IIP पार्टी के IP Gupta का दावा: अपने सिंबल Symbol पर लड़ेंगे, किसी से समझौता नहीं