कहर में सुनील शेट्टी की हीरोइन सपना का बदल गया है लुक, लेटेस्ट फोटो देख कर बोले फैंस- ‘ इस बेपनाह खूबसूरती का राज क्या है’

के दशक में कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में वह नजर आईं. अब दिप्ती भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सुनील शेट्टी के साथ दिप्ती भटनागर
नई दिल्ली:

दीप्ति भटनागर ने कुछ ही फिल्मों में काम किया, लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग, डांस स्किल और खूबसूरती से फैंस का दिल चुरा लिया है. यही वजह है कि फैंस आज भी उन्हें चाहते हैं. 90 के दशक में कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में वह नजर आईं. अब दिप्ती भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वह आए दिऩ अपनी  फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं. 

बता दें कि फिल्मों के अलावा दिप्ती टीवी पर भी नजर आईं. टीवी पर आने वाले ‘यात्रा'शो से उन्हें एक अलग ही पहचान मिली और उन्हें घर -घर पहचाना जाने लगा. इस शो में वह देशभर के मंदिरों को दिखाती थीं औ इस शो में उनका लुक बेहद खास था. साड़ी और गहनों में वह बेहद सुंदर नजर आती थीं. साथ ही उनका अंदाज और आवाज भी फैंस को काफी पसंद आया.  

Advertisement
Advertisement

यात्रा'शो के दौरान ही दीप्ति भटनागर ने स्टार प्लस के शो ‘मुसाफिर हूं यारों'को होस्ट किया. इस शो के दैरान वह 6 सालों में लगभग 80 देश घूमीं.  इसी दौरान शो के डायरेक्ट रणदीप आर्या से उन्हें प्यार हो गया और 1997 में दोनों ने शादी कर ली. उनके दो बच्चे भी हैं शिव और शुभ. दीप्ति भटनागर अब लगभग 54 साल की हो गई हैं, लेकिन वो अभी भी बेहद सुंदर और स्टाइलिश दिखती हैं.  

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने उस दौर के बड़े स्टार्स जैकी श्रॉफ, आमिर खान और सैफ अली खान  एक्टर्स के साथ काम किया. दीप्ति ने अपने करियर में करीब 25 फिल्में की हैं. अब वह केवल इवेंट्स में नजर आती हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UGC New Rules: Foreign Degree को मिलेगी अब जल्दी मान्यता, UGC ने शुरू की नई प्रक्रिया