कियारा-सिद्धार्थ नहीं, फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की बेटी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे फिल्मी सितारे, VIDEO हुआ वायरल

बीते दिन यानी 7 फरवरी को फिल्म निर्माता ने मुंबई में बेटी की शादी का रिसेप्शन रखा था, जिसमें बॉलीवुड की कई पॉपुलर हस्तियां देखने को मिली, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रमेश तौरानी की पार्टी में पहुंचे फिल्मी सितारे
नई दिल्ली:

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बाद जहां फैंस उनकी रिसेप्शन पार्टी में सेलेब्स की झलक देखने को बेताब हैं. लेकिन इससे पहले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की बेटी रवीना तौरानी के शादी फंक्शन में सेलेब्स की झलक देखने को मिली. दरअसल, बीते दिन यानी 7 फरवरी को निर्माता ने मुंबई में नवविवाहित जोड़े के लिए एक भव्य शादी के रिसेप्शन का आयोजन किया था, जिसमें आयुष्मान खुराना, सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी से लेकर सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे एंट्री करते हुए नजर आए. 

रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे सितारे

मुंबई में आयोजित रवीना तौरानी की रिसेप्शन पार्टी में आयुष्मान खुराना, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, अहान शेट्टी, मनीष पॉल और आर्यन खान पहुंचे. इस दौरान सभी ने सूट में अपने डैशिंग लुक से फैंस का दिल जीत दिया है. 

Advertisement

एक्ट्रेसेस की बात करें तो लहंगा तो किसी ने साड़ी में अपने लुक से इस फंक्शन में चार चांद लगाए. दरअसल, रवीना टंडन, हुमा कुरैशी ने इस पार्टी में साड़ी चुनी तो वहीं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और शर्वरी ने खूबसूरत लहंगे का चुनाव किया. इसे फैंस ने काफी पसंद किया. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, रमेश तौरानी बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने रेस, रेस 3 और इश्क विश्क जैसी हिट फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है. रमेश तौरानी के तीन बच्चे हैं, स्नेहा तौरान, रवीना तौरानी और जया तौरानी. वहीं अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स की बात करें तो निर्माता की मेरी क्रिसमस और इश्क विश्क रिबॉउंड फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर वह चर्चा में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पानी रोकना युद्ध जैसा काम, Wagah Border और Airspace भारत के लिए बंद