फिटनेस में यंग एक्टर्स को टक्कर देते हैं सुनील शेट्टी, 63 की उम्र में भी दिखते हैं हैंडसम हंक, मेरा फिटनेस रूटीन...

90 के दशक स्टार्स में सुनील शेट्टी उम्र में सबसे बड़े हैं और सबसे फिट भी, जानिए कैसे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुनील शेट्टी का फिटनेस प्लान
नई दिल्ली:

90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले स्टार्स शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार आज भी यंग और फिट नजर आते हैं, लेकिन इन सबके बीच सुनील शेट्टी ने अपनी फिटनेस से इन सभी स्टार्स को पीछे छोड़ा हुआ है. शाहरुख खान से सलमान खान तक  स्टार्स की उम्र 55 से 60 साल के बीच है. आमिर खान भी 59 साल के हैं, लेकिन 63 की उम्र में सुनील शेट्टी जैसी फिटनेस इनमें से किसी भी स्टार की नहीं है. अक्षय कुमार की फिटनेस भी कम नहीं है, लेकिन उम्र में वह सुनील शेट्टी से 6 साल छोटे हैं. सुनील शेट्टी 60 प्लस होकर भी इतने फिट क्यों हैं, यह एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. चलिए जानते हैं

63 में इतने फिट क्यों हैं सुनील शेट्टी?

जब सुनील शेट्टी ने साल 1992 में फिल्म बलवान से बॉलीवुड डेब्यू किया था, तो लोग उनकी मसल्स देखकर हैरान हो गये थे. सुनील को उनकी दमदार बॉडी के चलते ही फिल्मों में काम मिला था. एक्टर को शुरू से ही फिट रहने का शौक है और वह कभी भी अपनी फिटनेस से कंप्रोमाइज नहीं करते हैं. एक इंटरव्यू में अपनी फिटनेस के बारे में एक्टर ने कहा था, '60 की उम्र में मेरे पिता मेरे जैसे फिट नहीं थे, जबकि मेरा और उनका जिम और ट्रेनर एक ही था, हमने एक जैसी डाइट ली, एक जैसे ही गाने सुने, लेकिन मैंने अपनी ट्रेनिंग घर में भी ली, मैंने अपना वर्कआउट किया, लेकिन मेरा वर्कआउट यहीं खत्म नहीं होता है, मैंने अपने खाने, समय, ऑफिस के काम और मेंटल हेल्थ पर भी काम किया, मैंने खुद को गार्डनिंग किया, बस यही अंतर है'.

एक्टर का लाइफस्टाइल

सुनील शेट्टी की फिटनेस के उदाहरण देखने के लिए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जा सकते हैं, जहां एक्टर का लाइफस्टाइल प्रेरित करने वाला है. सुनील शेट्टी दो बच्चों के पिता हैं और अब तो वह नाना भी बन गए हैं. एक्टर की बेटी अथिया शेट्टी ने एक बेबी को हाल ही में जन्म दिया है. इस उम्र में सुनील शेट्टी आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं और एक्शन सीन करते हैं. एक्टर बॉलीवुड के अलावा मलयालम, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और इंग्लिश भाषी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनको पिछली बार सीरीज 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में एसीपी विक्रम चौहान के किरदार में देखा गया था. 


 

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: हिंसा के बाद Malda के Refugee Camp में रह रहे लोग | Waqf Protest | Top News