सुनील शेट्टी नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे भारत में पढ़ें, क्या थी वजह ?

सुनील शेट्टी ने निखिल कामत के साथ इंटरव्यू में बताया कि वो क्यों चाहते थे कि उनके बच्चे अमेरिकन बोर्ड वाले स्कूल में पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुनील शेट्टी की फैमिली फोटो
नई दिल्ली:

एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर वो क्यों नहीं चाहते थे कि उनके बच्चे किसी इंडियन स्कूल में पढ़ें. सुनील ने निखिल कामत के साथ बातचीत में बताया कि वे चाहते थे कि उनके बच्चों अथिया और अहान को एक नॉर्मल परवरिश मिले. उन्होंने बताया कि अथिया ने तो आखिरी मोमेंट में डिसाइड किया था कि वो फिल्मों में जाना चाहती है. तब तक उसका कॉलेज में एडमिशन भी हो चुका था. शायद शुरुआत से ही अथिया की दिलचस्पी फिल्मों में रही होगी.

क्यों लिया बच्चों को विदेश भेजने का फैसला ?

सुनील शेट्टी ने अपने शुरुआती चैलेंजेस का जिक्र करते हुए बताया कि फिल्मों की वजह से उन्हें मिलने वाले क्रिटिसिज्म ने केवल उन पर ही नहीं बल्कि उनके परिवार पर भी असर डाला. उन्होंने कहा, मैंने सोच लिया था कि मैं अपने बच्चों को इंडियन स्कूल में नहीं बल्कि ऐसे स्कूल में डालूंगा जहां अमेरिकन बोर्ड और फैकल्टी हो. क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कोई उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दे या उन्हें इस चीज को लेकर ट्रोल करें कि वे किसके बच्चे हैं. मैंने कह दिया था कि इन्हें ऐसी दुनिया में भेजो जहां किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कौन हैं. शायद मुझे इसका फायदा भी मिला है. मुझे याद है कि उस वक्त मेरे पापा ने कहा था कि इसका मतलब होगा बहुत सारे पैसे लेकिन मैंने उन्हें राजी कर लिया. 

सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने कभी अपने बच्चों को एक्टर बनने को नहीं कहा. अथिया ने तो कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आखिरी मोमेंट पर फैसला लिया कि वो एक्टिंग करना चाहती है. उन्होंने कहा, हम अथिया के एडमिशन के लिए अटलांटा गए थे. उसने कॉलेज देखा...सब कुछ हो गया था लेकिन वहां से लौटते हुए उसने मुझसे कहा कि वो एंटरटेनमेंट और फिल्म बिजनेस में रहना चाहती है.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में योगी मॉडल लागू, विपक्ष क्यों बेकाबू? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai