अक्षय-सुनील के रिश्ते में हो गई थी जबरदस्त हेराफेरी, जानें क्यों अन्ना ने खाई थी खिलाड़ी संग काम न करने की कसम

भले ही आज सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार अच्छे दोस्त हों, लेकिन इस दोस्ती में भी एक बार दरार आ गई थी. सुनील शेट्टी अपने ही दोस्त अक्षय कुमार के दुश्मन बन गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अक्षय कुमार से जब नाराज हो गए थे सुनील शेट्टी
नई दिल्ली:

सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से कुछ सुपर डुपर हिट भी हुईं. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की दोस्ती लंबी भी बहुत रही. 20 से ज्यादा फिल्मों का ये याराना हेराफेरी वन से अब हेराफेरी थ्री की चर्चा तक कायम है. पर क्या आप जानते हैं कि इस दोस्ती में भी एक बार दरार आ गई थी. सुनील शेट्टी अपने ही दोस्त अक्षय कुमार के दुश्मन बन गए थे. दोनों के बीच अनबल इस लेवल तक पहुंच गई थी कि सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ काम न करने की कसम तक खा ली थी.

सुनील शेट्टी हुए नाराज 

ये किस्सा उस समय का है जब दोनों का करियर बस शुरू हो रहा था. दोनों स्टारडम हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे. उन्हीं दिनों दोनों ने एक साथ एक फिल्म साइन की थी, जिसका नाम था वक्त हमारा है. इस फिल्म में दोनों पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे थे. आयशा जुल्का और ममता कुलकर्णी उनकी को-स्टार थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की अनबन के ढेरों किस्से मीडिया की सुर्खियों में बने रहे. लेकिन जिस बात को लेकर नाराजगी पनपी वो फिल्म रिलीज के बाद सामने आया. कहा  जाता है कि उस वक्त अक्षय कुमार की सेक्रेटरी ने मीडिया में कुछ खबरें फैलाईं जिसकी वजह से सुनील शेट्टी नाराज हुए.

सीन कटवाने का आरोप

अक्षय कुमार के सेक्रेटरी ने सुनील शेट्टी पर ये आरोप लगाया कि उन्होंने निर्माता साजिद नाडियाडवाला से दोस्ती का फायदा उठाते हुए अक्षय कुमार के सीन्स कटवा दिए. सुनील शेट्टी पर ये आरोप भी लगाया कि फिल्म में अपने रोल मजबूत दिखाने के लिए उन्होंने ऐसा करवाया. इसके बाद सुनील शेट्टी ने कसम खाई कि वो अक्षय कुमार के साथ किसी फिल्म में काम नहीं करेंगे. अलबत्ता दोनों की दोस्ती जरूर जारी रहेगी. मजेदार बात ये थी कि साजिद और अक्षय बचपन के दोस्त हैं. उस वक्त फिल्म से सुनील शेट्टी पर फिल्माया एक गाना ही हटा दिया गया था. इन बातों का दोनों सितारों पर ज्यादा असर नहीं पड़ा और आगे भी साथ काम कर दोनों ने कई हिट फिल्मे दीं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की महिला ब्रिगेड NDA का तिलिस्म तोड़ देगी! | Jan Suraaj List