नाना बनते ही सुनील शेट्टी पर आन पड़ी मजबूरी, बोले- मैं जब तक जिंदा हूं...

नाना बनने के बाद से सुनील शेट्टी की जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं और इसमें सबसे बड़ा बदलाव तो वो है जो उन्होंने अपनी जिंदगी में और डेली रुटीन में किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनील शेट्टी ने अपने डेली रुटीन में किया बड़ा बदलाव
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपनी बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की बेटी इवाराह के जन्म के बाद नाना बनने के बारे में खुलकर बात की. सुनील ने बताया कि कैसे वह अब अपनी पोती के साथ समय बिताने के लिए घर भागते हैं और उन्होंने अपने फिटनेस रुटीन में भी बदलाव किया है ताकि वह जब तक जिंदा रहें तब तक उसे गोद में उठा सकें और उसके साथ खेल सकें.

इवाराह के साथ अपने बॉन्ड के बारे में पूछे जाने पर सुनील ने शेयर किया, "मैं नातिन के लिए बहुत पैशनेट हूं. मैं हर दिन अपना फोन चेक करता रहता हूं या घर भागता रहता हूं. सबसे रोमांचक बात यह है कि वह जल्द ही उसी बिल्डिंग में रहने वाली है. मैं इसी का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहा हूं. मैं अपना वर्कआउट शेड्यूल भी बदल रहा हूं - अब मैं सुबह 6:30 बजे तक सब कुछ खत्म कर लेता हूं ताकि नाना वाली रिस्पॉन्सिबिलिटी शुरू कर सकूं. जबकि घर के दूसरे लोग अभी भी आराम कर रहे हैं."

Advertisement

सुनील कहते हैं कि उन्होंने बेबी इवाराहा के लिए अपनी ट्रेनिंग में बदलाव किया है. उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपनी ट्रेनिंग में भी बदलाव किया है. अब मैं झुकने, लिफ्टिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं - वो सभी चीजें जो मेरी पीठ को मजबूत बनाए रखने में मदद करेंगी. क्योंकि बच्चों के साथ आपको उन्हें बार-बार उठाना पड़ता है. लोग सोचते हैं कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन इसके चलते मेरी ट्रेनिंग में काफी बदलाव आया है. जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, शरीर ज्यादा झुकने लगता है. पीठ के निचले हिस्से में परेशानियां होने लगती हैं, पैर कमजोर हो जाते हैं. इसलिए मेरी ट्रेनिंग का मकसद इस चीज का ध्यान रखना है कि मैं सीधा चल सकूं, आराम से झुक सकूं और बच्चों के साथ खेल सकूं - जब तक मैं हूं." 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: जून में ही पूरे देश में भारी बारिश, उत्तर भारत को मिलेगी Heat Wave से राहत