IPL से पहले सुनील शेट्टी ने दामाद केएल राहुल को छोड़ दिया रोहित शर्मा का साथ, लोग बोले- ये तो खेल हो गया...

IPL 2024 की शुरूआत होने से पहले सुनील शेट्टी, रोहित शर्मा और केएल राहुल का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IPL से पहले मजेदार वीडियो में दिखे केएल राहुल, रोहित शर्मा और सुनील शेट्टी साथ
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का नया सीजन आज से यानी 22 मार्च 2024 से शुरू हो रहा है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग (CSK) और रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर (RCB) के बीच होने वाला है. इसी बीच पहले आईपीएल क्रिकेट मैच से पहले एक मजेदार एड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ सुनील शेट्टी नजर आ रहे हैं. मजेदार बात यह है कि इस बार अन्ना अपने दामाद यानी बेटी अथिया शेट्टी के पति केएल राहुल को सपोर्ट करते हुए नहीं नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में सुनील शेट्टी, जो कि मुंबई इंडियन्स के फैन हैं वह रोहित शर्मा के साथ मिलकर केएल राहुल को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. शुरुआत में राहुल, सुनील शेट्टी और रोहित शर्मा के साथ आकर बैठने की कोशिश करते हैं. लेकिन रोहित कहते हैं, फैमिली डिनर चल रहा है यार. लेकिन राहुल, सुनील शेट्टी को पापा पुकारते हैं. इस पर एक्टर कहते हैं नो पापा. जब तक टूर्नामेंट चल रहा है, शर्मा जी का बेटा, मेरा बेटा. 

Advertisement

इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए केएल राहुल ने एक्स पर लिखा, ये शर्मा जी का बेटा यहां भी सब ले गया! इसका बदला तो मैं जरुर लूंगा. इसके जवाब में रोहित शर्मा लिखते हैं, फैमिली टाइम ओवर केएल राहुल, अब राइवलरी टाइम शुरू हो गया है. सुनील शेट्टी अब हुए हमारे. इस क्लिप को देख फैंस भी रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं और कह रहे हैं यह तो खेल हो गया. 

Advertisement

गौरतलब है कि इस बार रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स के कैप्टन हार्दिक पांड्या के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं आईपीएल 2024 का विजेता इस बार कौन होता है. यह देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Chandrababu Naidu और Nitish Kumar को BJP कैसे लाइन पर ले आई?