बॉर्डर में नहीं होते सुनील शेट्टी, इस शख्स के गुस्से से ठुकराया ऑफर, बोले-उसने गाली दी तो मैं हाथ उठा दूंगा...

सुनील शेट्टी ने हाल ही में बताया कि उन्होंने बॉर्डर में भैरव सिंह के रोल को ठुकरा दिया था, जिसका कारण डायरेक्टर जेपी दत्ता का गुस्सा था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suniel Shetty is not in Border: बॉर्डर को जेपी दत्ता के कारण सुनील शेट्टी ने किया था मना
नई दिल्ली:

1997 में आई मल्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर फैंस के दिलों में बसी हुई है. वहीं अब बॉर्डर 2 भी आने वाली है, जिसकी शूटिंग में सनी देओल बिजी नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक्टर सुनील शेट्टी, जिन्होंने बॉर्डर में भैरव सिंह का किरदार निभाया था. उन्होंने बताया कि शुरूआत में उन्होंने रोल को ठुकरा दिया था, जिसका कारण जेपी दत्ता का गुस्सा था. सुनील शेट्टी ने खुलासा किया कि वह फिल्म मेकर के साथ काम करने से झिझक रहे थे और सेट पर अनबन से डर रहे थे. हाल ही में रेडियो नशा को एक्टर ने बताया कि जेपी दत्ता की सख्त और तुनकमिजाज निर्देशक की छवि के कारण वह फिल्म का हिस्सा बनना नही चाहते थे. 

सुनील शेट्टी ने कहा, "मैंने रोल ठुकरा दिया क्योंकि मैंने सुना था कि जेपी दत्ता बहुत सख्त निर्देशक हैं और अगर वे नाराज़ होते तो गालियां भी दे देते थे. मैं खुद बहुत गुस्सैल स्वभाव का था. जब जेपी जी मुझसे मिलने आए तो मैंने उनसे कहा, 'मैं आपसे बात करूंगा.' फिर मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा, 'मैं यह नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि उसने गाली दी तो मैं हाथ उठा दूंगा.'

एक्टर ने आगे कहा, "मुझे किसी के साथ रिश्ते खराब करना पसंद नहीं है, इसलिए मैंने सोचा, इसे भूल जाओ. लेकिन जेपी जी मुझे कास्ट करने के लिए इतने अड़े हुए थे कि उन्होंने भरत शाह से संपर्क किया, जो मेरी सास को जानते थे. इसलिए, मेरी सास के माध्यम से, फिल्म मेरे पास वापस आ गई. उन्होंने मुझे बैठाया और फिल्म करने के लिए राजी किया. मैंने उनसे कहा कि ये मेरी शर्तें हैं - और अगर ऐसी कोई स्थिति आती है, तो मैं फिल्म छोड़ दूंगा."

सुनील शेट्टी ने यह भी बताया कि शूटिंग के पहले दिन उनके और फिल्म मेकर के बीच आग की तरह शुरूआत हुई. लेकिन एक्टर ने फिल्ममेकर के लिए उनकी गहरा स्नेह व्यक्त किया और यह याद करते हुए कहा कि उनके सबसे बुरे दौर में भी, जेपी दत्ता ने हमेशा बिना किसी दूसरे विचार के उन्हें फिल्मों में कास्ट किया. बता दें कि 1997 में आई एपिक वॉर फिल्म 1971 में हुई भारत-पाकिस्तानी वॉर पर आधारित है, जिसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बैरी और पुनीत इस्सर लीड रोल में नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
Supreme Court ने Delhi NCR को दिया Diwali का तोहफा, Green Crackers को मंजूरी | Breaking News