'फिर हेरा फेरी' में सीन हटाए जाने से गुस्सा हो गए थे सुनील शेट्टी
नई दिल्ली:
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की अल्टीमेट हिट हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी पहले ही हिट हो चुकी हैं. जबकि अब इसका अगला भाग फिर हेरा फेरी 3 आने वाला है, जिसकी चर्चा सोशलमीडिया पर जोरों पर है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस हिट कॉमेडी फिल्म में सुनील शेट्टी अपने रोल को लेकर काफी नाराज थे, जिसका कारण उनके कई सीन का फिल्म से हटाया जाना था. आइए आपको बताते हैं फिर हेरा फेरी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा...
खबरों के अनुसार सुनील शेट्टी अपने रोल से नाराज़ थे, क्योंकि उन्हें लगा कि उनके कई सीन काट दिए गए हैं. दरअसल, उन दिनों खबरें थीं कि अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में अपने को-स्टार के रोल कम कर देते हैं, हालांकि अक्षय ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने मेकर्स से कहा था कि उनका ही गाना कितने अरमान को हटा दिया जाए.
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli