सुनील शेट्टी ने किया 'हंटर' के साथ कमबैक तो बेटी अथिया और बेटे अहान ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट, फैंस दे रहे हैं रिएक्शन

पैपराजी द्वारा स्क्रीनिंग के रेड कार्पेट की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सुनील शेट्टी अपनी फैमिली के साथ औऱ  जैकी श्रॉफ के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि ईशा देओल पति के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुनील शेट्टी के लिए बेटी अथिया ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

सुनील शेट्टी और ईशा देओल की जल्द ही अमेजन पर टीवी सीरीज आने वाली है, जिसकी हाल ही में मुंबई में खास स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान सुनील शेट्टी के साथ उनकी पूरी फैमिली यानी वाइफ मान्या शेट्टी, बेटी अथिया शेट्टी और बेटा अहान शेट्टी नजर आए. इसके अलावा एक्टर की दोस्त जैकी श्रॉफ भी नजर आए. वहीं सोशल मीडिया पर अपने पिता को सपोर्ट करने के लिए अथिटा शेट्टी और अहान शेट्टी ने स्पेशल पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में वेब सीरीज के प्रीमियर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, हमेशा आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की है. वहीं बेटी के इस पोस्ट को सुनील शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. 

इसके अलावा बेटे अहान शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ स्क्रीनिंग के रेड कार्पेट की पैपराजी द्वारा शेयर की गई वीडियो को दिखाया है, जिसमें दोनों पिता बेटे की बॉन्डिंग की तारीफ फैंस कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर ने हंटर की तस्वीर शेयर करते हुए पिता को सपोर्ट किया है. 

पैपराजी द्वारा स्क्रीनिंग के रेड कार्पेट की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सुनील शेट्टी अपनी फैमिली के साथ औऱ  जैकी श्रॉफ के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि ईशा देओल पति के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं. 

बता दें, सुनील शेट्टी स्टारर हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा को बॉलीवुड सेलेब्स ने काफी सराहा है. वहीं सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड और टेलीविजन सेलेब्स सुनील शेट्टी की तारीफ कर रहे हैं. ट्रेलर को फैंस का भी प्यार मिल रहा है और उनकी एक्टिंग की दुनिया में वापसी को देख फैंस इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE