हेरा फेरी 3 में कॉन्ट्रोवर्सी के बाद परेश रावल के कमबैक पर सुनील शेट्टी का आया रिएक्शन, बोले- नजर लग जाती है..

सुनील शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कॉन्ट्रोवर्सी के बाद हेरा फेरी 3 में परेश रावल के कमबैक पर रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी पर बोले सुनील शेट्टी
नई दिल्ली:

प्रियदर्शन की 2000 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी के मीम्स सोशल मीडिया पर आज भी काफी पॉपुलर हैं. वहीं इस फिल्म के सीक्वल को लेकर हाल ही में काफी कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई. हालांकि आखिर में परेश रावल का हेरा फेरी 3 में कमबैक हो गया. वहीं इसी पर सुनील शेट्टी, जो फिल्म में श्याम के किरदार के लिए फेमस हैं. उन्होंने पिंकविला से बातचीत पर रिएक्शन दिया और कंफर्म किया कि परेश रावल की प्रियदर्शन की फिल्म में वापसी हो चुकी है. 

एक्टर ने बताया कि हेरा फेरी में जितने भी जोक्स थे वह प्रियदर्शन ने लिखे हैं. उन्होंने कहा, "हम थोड़ा-बहुत इम्प्रोवाइज करते थे, लेकिन ये सभी मशहूर जोक्स उनके ही लिखे हुए हैं. हर शब्द उन्होंने ही लिखा है. मैंने प्रियदर्शन जैसा निर्देशक कभी नहीं देखा. कॉमेडी के नज़रिए से, उन्होंने वो दिखाया है जो आपको और मुझे सुनाता और दिखाता नहीं देता. कॉमेडी में वो जीनियस हैं." 

सुनील शेट्टी ने भी कंफर्म किया कि परेश रावल हेरा फेरी 3 में वापस आ गए हैं और कहा, "हां हां, वह हैं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं. जैसा मैंने कहा, मैं रिलीज के दिन बात करूंगा क्योंकि नजर लगती है. हमारी खुद की अच्छी नज़र लगती है कभी-कभी."

सुनील ने यह भी बताया कि बच्चे उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार श्याम से याद करते हैं. "अगर कोई मां आठ साल के बच्चे से पूछती है कि क्या उसने मुझे पहचाना, तो वह नहीं पहचानता. हेरा फेरी का नाम लेने के बाद वे मुस्कुरा देते हैं. मुझे हेरा फेरी श्याम के नाम से जाना जाता है, सुनील शेट्टी के नाम से नहीं. एक पूरी पीढ़ी मुझे नहीं जानती."

बता दें, हेरा फेरी 3 को लेकर पिछले दिनों काफी कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली थी. जहां परेश रावल ने फिल्म को छोड़ने के ऐलान किया था. हालांकि कुछ दिनों बाद यह मामला सुलझ गया और एक्टर ने फिल्म में वापसी के लिए हां कर दी है. 

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: School की दीवार पर 'दया' को टांग दिया! | Khabron Ki Khabar