सुनील शेट्टी ने बताया पिता को ‘पहला हीरो’, फादर्स डे पर लिखा- कोई बड़ी पोस्ट नहीं. कोई दिखावटी...

father's day 2025: 'फादर्स डे' के अवसर पर सुनील शेट्टी ने दिवंगत पिता वीरप्पा शेट्टी की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suniel Shetty On Fathers Day: सुनील शेट्टी ने पापा के लिए शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

father's day 2025: 'फादर्स डे' के अवसर पर, सुनील शेट्टी ने अपने दिवंगत पिता वीरप्पा शेट्टी को याद किया। अभिनेता ने उन्हें ‘पहले हीरो' का टैग दिया. दिल की बात बेहद कम शब्दों में लिखी. एक्टर सुनील शेट्टी ने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए, कैप्शन में लिखा, “कोई बड़ी पोस्ट नहीं. कोई दिखावटी शब्द नहीं. बस दिल से धन्यवाद कहना चाहूंगा उस इंसान को जिसने कभी बदले में कुछ नहीं मांगा. हैप्पी फादर्स डे, मेरे पहले हीरो."

पिता को याद करते हुए अभिनेता ने अपने बचपन की एक प्यारी सी झलक दिखाई. बचपन की तस्वीर में अभिनेता अपने पिता की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. सुनील शेट्टी के पिता वीरप्पा शेट्टी का 28 फरवरी, 2017 को निधन हो गया था. 93 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. अभिनेता के पिता को 2013 में स्ट्रोक पड़ा था.

Advertisement

'हेरा फेरी' अभिनेता अक्सर पिता को याद कर भावुक होते हैं. उन्होंने एक बार अपने पिता वीरप्पा के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके "असली हीरो" वही हैं. सुनील ने याद किया कि कैसे उनके पिता ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू किया और लगन से जीवन को संवारा. पिता के शुरुआती संघर्ष को याद करते हुए बताया था कि कैसे उन्होंने एक रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी की और जूठी प्लेट्स को धोने का काम किया. उन्हें यह भी याद है कि कैसे उनके पिता सरसों के बोरे पर सोते थे और दूसरे बोरे को तकिए की तरह इस्तेमाल किया करते थे.

अथिया शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में सुनील शेट्टी की फोटो लगाकर 'फादर्स डे' की शुभकामनाएं दीं. अथिया ने सलमान खान के प्रोडक्शन से फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद अभिनेत्री ने फिल्म ‘मुबारकां' और ‘मोतीचूर चकनाचूर' जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की. इसी साल अथिया ने एक बेटी को जन्म दिया है. इसके बाद उन्होंने फिल्मी करियर पर विराम लगाने का निर्णय लिया। इस बात की जानकारी भी उनके 'पापा' सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान दी थी.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: BJP नेता के निमंत्रण पर बिहार गए Baba Bageshwar किसका खेल बिगाड़ सकते हैं?