Oscar 2025 के लिए चुनी गई FTII के स्टूडेंट्स की बनाई फिल्म, लोग बोले-जीत कर आओ

“सनफ्लावर वर द फर्स्ट वंस टू नो” को ऑस्कर 2025 की लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी के लिए चुना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ऑस्कर के लिए गई “सनफ्लावर वर द फर्स्ट वंस टू नो”
नई दिल्ली:

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के छात्रों की बनाई लघु फिल्म “सनफ्लावर वर द फर्स्ट वंस टू नो” को ऑस्कर 2025 की लाइव एक्शन लघु फिल्म श्रेणी के लिए चुना गया है. पुणे स्थित एफटीआईआई ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस साल मई में आयोजित कान फिल्म महोत्सव में इस फिल्म को ला सिनेफ सेक्शन के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार मिला था.

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार चिदानंद एस. नाइक ने फिल्म का निर्देशन, सूरज ठाकुर ने सिनेमैटोग्राफी, मनोज वी. ने संपादन किया है जबकि अभिषेक कदम ने इसमें आवाज दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Tariff Announcement: PM Modi और भारत को लेकर क्‍या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति