शादी में जैसे ही बजने लगा ये गाना, होटल के छज्जे पर खड़ी ये एक्ट्रेस लगी चिल्लाने, बोली- ओए ये मेरा...

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें शादी में बजे उनके गाने पर वह रिएक्शन देते हुए दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनंदा शर्मा ने शेयर किया मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

शादियों में बॉलीवुड फिल्मों के अलावा पंजाबी गाने बजना आम बात हो गया है. वहीं अगर उस गाने का सिंगर शादी में पहुंच जाए तो क्या ही कहने. ऐसा ही कुछ पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ हुआ, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. क्लिप में वह अपने गाने को लगातार बजते हुए सनकर मजेदार रिएक्शन देती हुई दिख रही है. वहीं इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते यह तेजी से वायरल हो रहा है. 

ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस और सिंगर ने लिखा, गाना रिपीट पे चल रहा था वहां और उनको पता ही नही था कि जिसका गाना चल रहा है वो वहां खुद वहीं पे है. क्लिप की बात करें तो बैकग्राउंड में जानी तेरी ना गाना बजता हुआ सुनाई दे रहा है. वहीं सिंगर कमरे से बाहर निकलकर छज्जे पर पहुंचती हैं और कहती हैं, ओ हैल्लो ये मेरा गाना है. इसके बाद वह छज्जे पर चढकर कहती हैं, इन्हें मैं कैसे बताऊं ये मेरा गाना है. वहीं उन्हें अपने गाने पर लिप सिंक करते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement

गौरतलब है कि सुनंदा शर्मा पॉपुलर पंजाबी सिंगर हैं, जिनके जानी तेरा ना, चंडीगढ़ का छोकरा, मम्मी नू पसंद, दुजी वार प्यार, तेरे नाल नचणा और जट्ट दिसदा जैसे गाने पॉपुलर हो चुके हैं. वहीं 30 जनवरी 1992 में जन्मी एक्ट्रेस के 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया