कुछ समय पहले ऋतिक रोशन की बहन और फिल्ममेकर राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन ने अपने लिवर को रिवर्स कर देने की जर्नी के बारे में बात थी, वहीं उन्होंने अपनी स्ट्रिक्ट डाइट, जंक फूड की आदत और मोटापे को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि एक समय था, जब मेरे पिता ने मेरी इन आदतों को छुड़ाने के लिए मुझे मेरे सारे क्रेडिट कार्ड, पैसे छीन लिए थे. आइए जानते हैं इस बारे में...
सुनैना ने ऐसी छुड़ाई थी जंक फूड की आदत
सुनैना ने एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे लिए जंक फूड की आदत को छोड़ना काफी मुश्किल था, लेकिन मैंने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया. उन्होंने कहा, "जब मुझे जौंडिस हुआ और मैं ग्रेड 3 फैटी लिवर की स्थिति में थी, तब मुझे एहसास हुआ कि अब स्ट्रिक्ट डाइट की ओर जाना जरूरी है, नहीं तो भविष्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जॉन्डिस के दौरान मुझे काफी कमजोरी हो गई थी और मैं कुछ भी सही से खा- पी नहीं रही थी, मैंने काफी वजन कम कर लिया था. जिसके बाद मैंने डॉक्टर से पूछा था कि क्या ये वजन फिर से वापस आएगा, उन्होंने कहा था कि हां आपका वजन फिर से बढ़ जाएगा, जिसके बाद मैंने तय कि कि अब मैं इसे वापस नहीं आने दूंगी और स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो करूंगी. उस दिन के बाद से हेल्दी खाना शुरू किया है जंक फूड की आदत को धीरे- धीरे अलविदा कहा ".
कैंसर से पीड़ित हो चुकी हैं सुनैना
सुनैना फर्स्ट स्टेज कैंसर से पीड़ित हो चुकी है, लेकिन उन्होंने कैंसर से अपनी जंग जीत ली और अब किसी भी तरह के खतरे से बाहर है. सुनैना ने बताया कि एक समय ऐसा था कि जब मुझे एहसास हुआ कि मेरी जिंदगी का कोई मकसद नहीं है. मैं अकेली पड़ चुकी हूं, जिसके बाद मैंने बीयर पीनी शुरू की और फिर अल्कोहल की आदत लग गई. उस दौरान मैं पूरा दिन शराब पीती, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं था, मैं सलाह देना चाहती हूं को कोई ऐसा न करें.
पिता ने ले लिए थे पैसे और क्रेडिट कार्ड और पैसे
सुनैना ने बताया कि शराब का ज्यादा सेवन करने के बाद मेरी हालात ऐसी हो जाती थी, कि मुझे याद नहीं रहता कि मैंने पिछले दिन में क्या किया. फिर इस बारे में मैंने अपने पेरेंट्स को बताया और कहा कि मैं इन सब चीजों से निकलना चाहती हूं. जिसके बाद मेरे पिता ने मुंबई में बॉडीगार्ड रखें, मेरे पैसे और क्रेडिट कार्ड ले लिए गए, ताकि मैं इन चीजों पर खर्च न कर सकूं. हालांकि बाद में मैंने विदेश के नशा मुक्ति केंद्र में जाने का फैसला किया. आज मैं खुद पर गर्व महसूस करती हूं कि मैंने खुद में काफी हद तक सुधार किया है.
--
जब राकेश रोशन ने अपनी बेटी से छीन लिए थे क्रेडिट कार्ड और पैसे, पीछे लगा दिए थे बॉडीगार्ड, शराब की लत ने बर्बाद कर दी थी सुनैना रोशन की जिंदगी
ऋतिक रोशन की बहन और फिल्ममेकर राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन के बारे में बताने जा रहे हैं, कैसे उन्होंने मोटापा, नशा और जंक फूड की आदतों से छुटकारा पाया. एक समय था जब पिता ने सारे क्रेडिट कार्ड और पैसे छीन लिए थे.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
अल्कोहल की लत से लग गई थी राकेश रोशन की बेटी को
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Sneha Debnath Missing Case Update: DU की छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव मिला | Breaking News
Topics mentioned in this article