मधुबाला के बाद भी कई ऐसी बला की खूबसूरत एक्ट्रेस ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसे देख दर्शकों का दिल हिचकोले भरता था. इनमें एक ऐसी एक्ट्रेस थी, जिसकी खूबसूरती की चमक ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा में नजर आती थी. इस एक्ट्रेस की खूबसूरती और एक्टिंग के आगे बड़े-बड़े स्टार का स्टारडम भी फीका पड़ जाता था. इस एक्ट्रेस के जज भी दीवाने थे. इस एक्ट्रेस को देखने के लिए जज समन भेजा करते थे. इस किस्से को मशहूर एडवोकेट माजिद मेनन ने शेयर ने किया था. आइए जानते हैं कौन है यह खूबसूरत और हुस्न की परी एक्ट्रेस?
कौन है यह बॉलीवुड हसीना?
एडवोकेट माजिद मेनन ने अपने एक इंटरव्यू में यह चौंकाने वाला खुलासा किया था. एडवोकेट माजिद मेनन ने सितारों से जुड़े केस लड़े हैं. ऐसे में उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के बारे में एक शॉकिंग किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया था कि श्रीदेवी को देखने के लिए उन्हें समन जारी किया जाता था. ऐसे में श्रीदेवी को कोर्ट जाना पड़ा. वहीं, जब पता चला कि कोर्ट में श्रीदेवी आ रही हैं, तो उन्हें देखने के लिए वहां उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई. यह बातें, एडवोकेट माजिद मेनन ने ऑटोबायोग्राफी में लिखी है, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी के अलावा कई सेलेब्स के किस्सों का भी जिक्र किया है.
जज भी थे एक्ट्रेस के दिवाने
एडवोकेट माजिद मेनन ने श्रीदेवी का किस्सा अपनी किताब में शामिल नहीं किया है. मेनन ने बताया एक्ट्रेस को कोर्ट में सिर्फ इसलिए बुलाया जाता था, ताकि जज उन्हें देख सकें. वकील ने आगे बताया, मैंने श्रीदेवी के एक केस की पैरवी की थी, उस वक्त श्रीदेवी का करियर ऊंचाईयों पर था, उनके फैंस उनकी एक झलक पाने को बेचैन रहा करते थे, यहां तक कि मजिस्ट्रेट भी श्रीदेवी के दिवाने थे, मैंने उनके केस में उन्हें छूट के लिए अपील की थी, लेकिन जज ने श्रीदेवी को कोर्ट में पेश करने को कहा. वहीं, जब श्रीदेवी पहुंची तो कोर्ट में फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई. बता दें, यूएई में फैमिली फंक्शन में पहुंचीं श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को हो गया था. श्रीदेवी होटल के बाथरूम में मृत पाई गई थीं. श्रीदेवी की मौत की खबर जब भारत पहुंची तो उनके फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट गया था.
इस एक्ट्रेस को देखने के लिए जारी किया जाता था समन, वकील क्या कोर्ट के जज भी थे खूबसूरती के दीवाने, इस लड़की को पहचाना क्या?
फोटो में दिख रही इस लड़की की खूबसूरती के आम लोग तो आम लोग जज भी दीवाने थे. कोर्ट के जज बस इस एक्ट्रेस को देखने के लिए समन भेजा करते थे. क्या आप इन्हें पहचान पाए?
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
इस एक्ट्रेस को देखने के लिए समन भेजते थे जज
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor की 2nd Second Candidate List Decode!
Topics mentioned in this article