बॉलीवुड में कई सेलेब्स अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं. कुछ तो रातोंरात फेमस हो जाते हैं वो वहीं कुछ ढेर सारी फिल्में करने के बाद भी वो मुकाम हासिल नहीं कर पाते हैं जिसके उम्मीद उन्होंने की होती है. 90 के दशक में एक ऐसे एक्टर आए थे जिन्होंने 30 फिल्में करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी थी. इन 30 फिल्मों में उन्हें एक भी फिल्म में लीड रोल नहीं मिला था. सभी में वो सपोर्टिंग रोल में नजर आए. हम जिस एक्टर की बात कर रह हैं वो कोई और नहीं बल्कि सुमित सहगल हैं. सुमित का बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे दिलीप कुमार से भी रिश्ता है.
दिलीप कुमार से है खास रिश्ता
सुमित और दिलीप कुमार का खास रिश्ता है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की अपनी कोई औलाद नहीं थी. उनकी एक भतीजी शाहीन बानो है. शाहीन की शादी एक्टर सुमित सहगल से हुई थी. इस नाते सुमित दिलीप कुमार के दामाद हैं. सुमित और शाहीन की एक बेटी है सायशा सहगल. सायशा भी इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं वो साउथ की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. सुमित और शाहीन की शादी टूट गई थी, जिसके बाद उन्होंने फराह नाज से शादी कर ली थी, जो तब्बू की बहन हैं.
एक्टिंग छोड़ बने प्रोड्यूसर
सुमित ने फिल्म ईमानदार से डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म साल 1987 में आई थी. उसके बाद सुमित ने कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. वो आखिरी बार फिल्म साजन की बाहों में नजर आए थे. उसके बाद सुमित ने प्रोडक्शन में कदम रखा. सुमित ने जैसे ही एक्टिंग छोड़कर प्रोडक्शन हाउस शुरू किया तो उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई. उन्होंने अपना सुमित आर्ट नाम से प्रोडक्शन हाउस ओपन किया था. जो समय के साथ तरक्की करते गया और उनके पास खूब काम आने लगा था.