बाजीगर में शाहरुख खान के बचपन का रोल कर चुके इस बच्चे का बदल गया है पूरा लुक, लेटेस्ट तस्वीरें देख कर पहचान नहीं पाएंगे

आज हम आपको एक ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने शाहरुख खाना और सलमान खान की फिल्मों में काम किया, लेकिन कुछ समय बाद एक्टिंग से दूरी बना ली और  अब सफल बिजनेसमैन हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख खान के बचपन का रोल कर चुके इस बच्चे का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जिनके चाइल्ड आर्टिस्ट ने लोगों के दिलों पर राज किया और उसके बाद अचानक गायब हो गए हैं. एक ऐसे ही चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनका नाम सुमित पाठक है. बता दें, 1990 के दशक में वह टॉप चाइल्ड आर्टिस्ट की लिस्ट में आते थे. वहीं आज एक ग्लोबल कंपनी को चला रहे हैं और एक सफल बिजनेसमैन हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

शाहरुख खान की 'बाजीगर' में नजर आए थे सुमित

90 के दशक में सुमित पाठक ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'बाजीगर' में यंग अजय मल्होत्रा/विक्की मल्होत्रा (शाहरुख खान) का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
 

सलमान खान के साथ कर चुके हैं स्क्रीन शेयर

सुमित पाठक ने सलमान खान के साथ भी स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म 'तुमको ना भूल पाएंगे' में उनके भाई की भूमिका निभाई थी. इसी के साथ साल 2004 में आई 'टार्जन- द वंडर कार' में वत्सल सेठ के दोस्त की भूमिका भी निभाई थी. हालांकि उस समय दोनों फिल्में फ्लॉप रहीं, ऐसे में सुमित की मेहनत बेकार चली गई थी, उनकी एक्टिंग को किसी ने नोट नहीं किया था.

टेलीविजन पर फेमस हुए थे सुमित 

हालांकि सुमित फिल्मों में उतना कमाल नहीं कर सके, लेकिन टेलीविजन पर एक फेमस चेहरा बन गए. उन्होंने  सुपरहीरो-फैंटेसी शो 'भक्ति ही शक्ति है' में एक हीरो का किरदार निभाया था, जिसे बच्चों ने काफी पसंद किया था. इसी के साथ उन्होंने फेमस कार्टून शो ओसवाल्ड, पावर रेंजर्स, रिची रिच और बेब्लेड को भी आवाज दी थी. सुमीत ने बच्चों के बीच अपनी बड़ी पहचान बना ली थी.

Advertisement


एक्टिंग से बनाई दूरियां, बने बिजनेसमैन

फिल्मों में इतना अच्छा करियर न होने के कारण उन्होंने कुछ समय बाद एक्टिंग करियर से दूरी बनाना शुरू कर दिया था और अपना फोकस बिजनेस की ओर किया. वर्तमान में सुमित पाठक मीडिया-टेक में प्रमुख हैं और एक सफल बिजनेसमैन बन गए हैं. वह गुलमोहर मीडिया कंपनी की देखरेख करते हैं, जो एक लैंग्वेज लोकलाइजेशन फर्म है. उनकी कंपनी ग्लोबल कंटेंट को स्थानीय यानी लोकलाइज बनाने में मदद करती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jagannath Rath Yatra: Adani Group की 'प्रसाद सेवा' में खाना बनाने वालीं महिलाओं ने क्या कहा?