सुम्बुल तौकीर का नया शो तैयार, इस बार इमली से बिल्कुल हटके है किरदार

सुम्बुल तौकीर बहुत जल्द एक नए टीवी शो के साथ पर्दे पर आ रही हैं. इस शो में सुम्बुल एक बार फिर परिवार की जिम्मेदारी संभालती नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आ रहा है सुम्बुल तौकीर का नया शो
Social Media
नई दिल्ली:

उम्र के हर पड़ाव के दर्शकों को जोड़ने वाली दिल को छू लेने वाली कहानियों के लिए मशहूर चैनल सोनी सब अब अपना नया पारिवारिक ड्रामा ‘इत्ती सी खुशी' लेकर आ रहा है. इस शो में लीड रोल में नजर आएंगी बेहद सुम्बुल तौकीर खान. सुम्बुल अपने प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती हैं और अब वह अन्विता दिवेकर का किरदार निभाने जा रही हैं. एक ऐसा किरदार जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगा.

मुंबई की चहल-पहल भरी पृष्ठभूमि में रची गई यह कहानी 21 साल की अन्विता की है, जो छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी है और अपने बिखरते परिवार की अनचाही लेकिन मजबूत आधारशिला बन जाती है. एक ओर उसका पिता शराब की लत से जूझ रहा है तो दूसरी ओर मां उन्हें पहले ही छोड़ चुकी है. ऐसे में अन्विता अपने सपनों और पढ़ाई की कुर्बानी देकर अपने भाई-बहनों के लिए बेहतर भविष्य गढ़ने में लग जाती है. यह शो रोजमर्रा के संघर्ष, अनकहे बलिदानों और बिना शोर के जीतने वाले प्रेम और साहस की कहानी को बेहद सच्चाई और कोमलता से दर्शाता है.

अन्विता के किरदार के बारे में बात करते हुए सुम्बुल तौकीर खान ने कहा, “मैं ‘इत्ती सी खुशी' का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं और अन्विता की कहानी को जीवन देने का मौका पाकर खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं. अन्विता दिवेकर कोई सामान्य टेलीविजन किरदार नहीं है. वह एक मुंबई की सच्ची लड़की है — शांत लेकिन अडिग, करुणा से भरी लेकिन प्रखर. वह अपनी पांच छोटे भाई-बहनों के लिए मां बन चुकी है और उसकी प्रेरणा है उसका प्रेम और जिम्मेदारी का गहरा भाव. अन्विता जमीन से जुड़ी, सच्ची और बेहद जुड़ाव पैदा करने वाली है. वह इस कहानी की भावनात्मक आत्मा है — एक खामोश योद्धा जो त्याग, जिजीविषा और बिना शर्त प्रेम की मिसाल है.”

तैयार हो जाइए अन्विता से मिलने और उसकी दुनिया का हिस्सा बनने के लिए — ‘इत्ती सी खुशी' जल्द ही आ रहा है सिर्फ सोनी सब पर!

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra: Baba Chaitanyananda के 'लैविश'लोक पर EXCLUSIVE गवाही | Kachehri | Secret Room