Sukhee Box Office Collection: शिल्पा शेट्टी की फिल्म ने की शर्मनाक शुरुआत, पहले दिन कमाए बस इतने लाख

सुखी एक 38 साल की पंजाबी हाउस वाइफ 'सुखी' कालरा की हल्की-फुल्की जिंदगी से जुड़ी कहानी है जो अपनी डेली लाइफ से एक ब्रेक लेते हुए स्कूल के रीयूनियन के लिए अपनी सहेलियों से मिलने के लिए दिल्ली चली जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिल्पा शेट्टी के बचपन की तस्वीर
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी अपनी लेटेस्ट रिलीज 'सुखी' के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर चुकी हैं. यह फिल्म सोनल जोशी के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है. फैन्स को शिल्पा शेट्टी की वजह से थोड़ी एक्साइटमेंट थी लेकिन फिल्म इंप्रेस करने में असफल रही और बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत बेहद खराब दिखी. ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी की शुरुआत बेहद धीमी रही और रफ डेटा के मुताबिक पहले दिन इसने केवल 30 लाख रुपये की कमाई की. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म शनिवार को 40 लाख रुपये की कमाई कर सकती है.

सुखी एक 38 साल की पंजाबी हाउस वाइफ 'सुखी' कालरा की हल्की-फुल्की जिंदगी से जुड़ी कहानी है जो अपनी डेली लाइफ से एक ब्रेक लेते हुए स्कूल के रीयूनियन के लिए अपनी सहेलियों से मिलने के लिए दिल्ली चली जाती है. केवल सात दिनों के अंदर ही उसे कई अलग-अलग एक्सपीरियंस मिलते हैं. सुखी 17 साल पुराने अपने वर्जन को दोबारा जीती है. सोनल जोशी के डायरेक्शन में बनी सुखी में चैतन्य चौधरी, कुशा कपिला, अमित साध और नितांशी गोयल भी लीड रोल में हैं. फिल्म फ्राइडे को थियेटर्स में  में रिलीज हुई. यह फिल्म विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' से टक्कर लेने आई लेकिन दोनों ही फिल्म को एक ढीली शुरुआत ही मिली.

फिल्म के बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने मनी कंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने यह रोल क्यों चुना और कहा, “अपने करियर के तीन दशकों में, मैं असल में यह मानने लगी हूं कि किरदार आपको चुनते हैं और आप किरदार नहीं चुनते. एक समय था जब मुझे फिल्म ऑफर की गई थी और मैंने सोचा था कि मैं इसे नहीं कर पाऊंगी क्योंकि मैं उस समय सही माइंडसेट में नहीं थी और आज मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यह फिल्म की प्रोड्यूसर्स ने इंतजार किया और डायरेक्टर सोनल ने मुझ पर यकीन किया और किसी और से कॉन्टैक्ट नहीं किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nirmala Sitharaman EXCLUSIVE | PM Dhan Dhanya Yojana किस तरह से आम लोगों की लिए होगी Game Changer?