VIDEO: सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को विश किया वैलेंटाइन डे, बोले- आप जिससे प्यार करते हो उसे...

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को वैलेंटाइन डे विश किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को विश किया वैलेंटाइन डे
नई दिल्ली:

सुकेश चंद्रशेखर ने खुद के चारों ओर ऐसा जाल फैलाया कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस इस जाल में फंसने से खुद को रोक नहीं पाईं. जैकलीन फर्नांडिस सुकेश के जाल में इस कदर फंसी कि उन्हें इस महाठग से प्यार हो गया. लेकिन जब सुकेश पर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा और वे जेल गए तो एक्ट्रेस जैकलीन भी ईडी के निशाने पर आ गईं. सुकेश जब से जेल गए हैं, जैकलीन उनको लेकर ढेरों खुलासे कर चुकी हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने सुकेश पर अपनी जिंदगी नर्क बनाने और करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है. इन सब के बीच सुकेश ने वैलेंटाइन डे पर जैकलीन से कुछ ऐसा कह दिया कि हर कोई हैरान रह गया.

सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को वैलेंटाइन डे विश किया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में सुकेश को हाई सिक्यूरिटी के बीच दिल्ली के एक कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान पत्रकारों ने सुकेश से ढेरों सवाल जवाब किए. पत्रकारों ने जब सुकेश से जैकलीन और उनका रिश्ता पूछा तो उसने जवाब दिया, "मेरी तरफ से उसे हैप्पी वैलेंटाइन विश कर देना".

पत्रकारों ने कहा, "जैकलीन ने आरोप लगाया है कि आपने उनका इस्तेमाल किया". इस पर सुकेश कहते हैं, "मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहता. उनके पास कहने और बोलने की अपनी वजहें होंगी. लेकिन मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता. जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उसे बचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन मैं इस पर कुछ कमेंट नहीं करना चाहूंगा". 

Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan