मां गौरी खान के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सुहाना खान, फैन्स बोले- किंग खान की बेटी होने के बाद भी इतनी सादगी

शाहरुख खान हों या उनकी बेटी सुहाना या पत्नी फैन्स तो सभी की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में सुहाना खान अपनी मां गौरी खान के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मां गौरी खान के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं सुहाना खान
नई दिल्ली:

शाहरुख खान हों या उनकी बेटी सुहाना या पत्नी फैन्स तो सभी की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में सुहाना खान अपनी मां गौरी खान के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. वीडियो देखकर लगता है कि दोनों मां बेटी इंटरनेशनल ट्रिप पर जाने की तैयारी कर रही हैं. इस दौरान सुहाना खान लूज टी शर्ट और लोअर पहने दिखाई दे रही हैं. हाथ में पासपोर्ट और नीले रंग का बैग हाथ में लिए वे काफी सिंपल और कूल दिखाई दे रही हैं. फैन्स को उनकी ये सादगी बेहद पसंद आ रही है.

सुहाना खान हाल ही में मां गौरी के साथ एयपोर्ट पर स्पॉट हुईं इस दौरान उन्होंने अपने फैन्स के साथ तस्वीरें भी क्वीक करवाईं. सुहाना एक दम शाहरुख खान की तरह मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं. फैन्स तो उनकी तारीफ करते थक ही नहीं रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है आप कितनी खूबसूरत और सिंपल दिख रही हैं तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा किंग खान की बेटी होने के बाद भी इतनी सादगी.

काम की बात करें तो सुहाना खान जोया का अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म पहले ही दिन से लाइमलाइट में बनी हुई है. इस फिल्म में ना केवल सुहाना खान डेब्यू कर रही हैं बल्कि खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं फैन्स तो इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार ही नहीं कर पा रहे हैं. 

VIDEO: Airport Traffic: रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर संग आए नज़र, लोगों ने दी फिल्म के सफल होने की बधाई

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Kulgam Encounter में 4 आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों का Operation जारी | BREAKING NEWS