सुहाना खान के पास दिखा लाखों का हैंडबैग, कीमत सुन रह जाएंगे हैरान

टैलेंटेड 'द आर्चीज' एक्ट्रेस धीरे-धीरे यंगस्टर्स के लिए एक स्टाइल आइकन बन रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुहाना खान के स्टाइल ने जीता दिल
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हमेशा नए एक्टर्स और एक्ट्रेसेज आती रहती हैं. इनमें से कई यंग जेन-जेड एक्ट्रेसेज आसानी से अपने टैलेंट और स्टाइल गेम से हमारा दिल जीतने में कामयाब हो जाती हैं. इन्हीं में से एक हैं सुहाना खान. टैलेंटेड 'द आर्चीज' एक्ट्रेस धीरे-धीरे यंगस्टर्स के लिए एक स्टाइल आइकन बन रही हैं. हम उनके फैशन चॉइसेज से वाकई इंप्रेस्ड हैं.

अपनी इमेज को बरकरार रखते हुए शाहरुख खान की बेटी को हाल ही में लॉस कैवोस में एक पार्टी में सबसे स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस में देखा गया. अब जब इतने स्टाइलिश लुक को ऐनालाइज किए बिना हम कैसे रह सकते हैं. तो क्या आप तैयार हैं?

सुहाना खान स्टाइलिश ऑल-ब्लैक ड्रेस में शानदार रही थीं

आर्चीज एक्ट्रेस सुहाना ने एएसटीआर का जस्टिन रिब्ड निट कटआउट स्लीवलेस टॉप पहना था. इसकी कीमत लगभग 3,494 रुपये थी. इसके साथ टाइगर मिस्ट के किटी पैंट के साथ स्टाइल किया. इसकी कीमत लगभग 4,730 रुपये थी. इसके अलावा उन्होंने जियानविटो रॉसी की ब्री हील्स के साथ पहनी. इसकी कीमत लगभग 60,907 रुपये थी. सुहाना के कंधे पर एक छोटा सा बैग था. इस बैग ने भी लोगों का ध्यान खींचा. यह चैनल का क्लासिक वॉलेट था और इसकी कीमत इतनी थी कि इतने में तो आप ना जाने किस किस चीज की प्लानिंग कर डालें. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस छोटे से बैग की कीमत करीब 2,56,376 रुपये थी. यह स्टाइलिश बैग इटली में बनाया गया है. सुहाना ने अपने लुक के साथ सिंपल स्टड ईयररिंग पहने जो कि उनके लुक पर बेहद स्टाइलिश लग रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: स्टार प्रचारकों की लिस्ट ने Smriti Irani के चुनाव लड़ने की अटकलों को दिया विराम