रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ कार में नजर आईं सुहाना खान, अभिषेक बच्चन चला रहे थे गाड़ी

इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुहाना खान को अगस्त्य नंदा उनकी बहन नव्या और मामा अभिषेक बच्चन के साथ देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य के साथ सुहाना खान
नई दिल्ली:

एक्टर अभिषेक बच्चन अपने भतीजे अगस्त्य नंदा और भतीजी नव्या नवेली नंदा के साथ मुंबई में शाम बिताने के लिए घर से बाहर निकले. उनकी ये आउटिंग इसलिए चर्चा में रही क्योंकि उनके साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी थीं. मंगलवार (23 जुलाई) को इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी के शेयर किए गए वीडियो में वे सभी एक बिल्डिंग से बाहर निकलते और बारिश के बीच एक कार में बैठते हुए दिखाई दे रहे थे. एक और क्लिप में अभिषेक बच्चन कार चलाते हुए दिखाई दे रहे थे और अगस्त्य उनके बगल में बैठे मुस्कुरा रहे थे. बता दें कि लंबे समय से सुहाना का नाम अगस्त्य से जोड़ा जा रहा है. इस पर कोई कन्फर्मेशन नहीं है लेकिन जब भी इन्हें साथ देखा जाता है बातें बनने लगती हैं.

सुहाना और अगस्त्य का बॉलीवुड डेब्यू

सुहाना और अगस्त्य ने जोया अख्तर की ओटीटी फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसमें खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंडा भी थे. 2023 में रिलीज होने वाली द आर्चीज एक टीन म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म द आर्चीज का लाइव-एक्शन मेक है जो एक फिक्शनल रॉक बैंड है, जो 1960 के एनिमेटेड कार्टून, द आर्ची शो (आर्ची कॉमिक्स से लिए गए किरदारों के साथ) में दिखाई दिया था.

Advertisement

सुहाना की अगली फिल्म

इसके अलावा सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के साथ आने वाली फिल्म द किंग में बड़े पर्दे पर डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. अभिषेक इस फिल्म में निगेटिव रोल में होंगे. बताया जा रहा है कि सुजॉय घोष इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले हैं. वहीं अभिषेक बच्चन के प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो अभिषेक हाउसफुल 5 में भी नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख और चंकी पांडे भी लीड रोल में हैं.

Advertisement

अगस्त्य के आने वाले प्रोजेक्ट्स

अगस्त्य भी जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं. वह फिल्म मेकर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस में लीड रोल में नजर आएंगे. दिनेश विजान की प्रोड्यूस की गई इक्कीस 1971 के युद्ध के नायक अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है. इस फिल्म में धर्मेंद्र भी लीड रोल में होंगे.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Okhla Landfill के पास की बस्तियों की सुध कब ली जाएगी? | Delhi Elections 2025 | Delhi Ki Bastiyan