सुहाना खान ने पापा से मिली एक्टिंग डायरी को किया सोशल मीडिया पर शेयर, SRK ने कहा- 'जो कुछ भी मैं नहीं जानता उसे...'

जल्द ही द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं सुहाना खान ने पापा शाहरुख की एक डायरी की झलक फैंस को दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बेटी सुहाना की फोटो पर शाहरुख ने किया कमेंट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. उनकी फिल्में जहां लोगों के लिए प्रेरण बनती हैं तो वहीं शाहरुख अपने बच्चों को भी एक्टिंग के गुण सिखाना चाहते हैं. इसी बीच जल्द ही द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं सुहाना खान ने पापा शाहरुख की एक डायरी की झलक फैंस को दिखाई है. वहीं इस पर शाहरुख का रिएक्शन भी देखने को मिला है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

शाहरुख ने किया ये कमेंट

हाल ही में सुहाना खान ने अपनी फिल्म के रैपअप की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की थी. वहीं अब सुहाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने पापा शाहरुख की दी हुई डायरी फैंस को दिखाती नजर आ रही हैं. इस डायरी में शाहरुख के द्वारा सालों से लिखे हुए एक्टिंग को लेकर नोट्स हैं. वहीं इसकी फोटो शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, "मंगलवार की प्रेरणा".

सुहाना के इस पोस्ट को शेयर करते ही सेलेब्स और फैंस का रिएक्शन देखने को मिला. हालांकि ध्यान खींचने वाला कमेंट शाहरुख का है, जिसमें उन्होंने लिखा, "एक्टिंग के बारे में, जो कुछ भी मैं नहीं जानता, मैंने उसे इस डायरी में लिखा है, ताकि आप सीख कर मुझे वापस सिखा सकें, नन्ही परी". शाहरुख के इस कमेंट को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

फोटोज में यह खास बात

पोस्ट में फोटोज की बात करें तो पहली फोटो में सुहाना के हाथ के साथ डायरी का कवर नजर आ रहा है. दूसरी फोटो में डायरी के पहले पन्ने की झलक देखने को मिली है, जिस पर लिखा है, "यह डायरी सुहाना खान की है, जो कि पापा ने दी है" तीसरी फोटो में 'एक्टिंग पर' लिखा है तो वहीं आखिरी फोटो में साल 2014 से एक्टर के लिखे हुए नोट्स को दिखाता है. इन फोटोज में शाहरुख का बेटी के लिए प्यार झलकता दिख रहा है.

Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga