सुहाना खान की डेब्यू फिल्म का नया पोस्टर रिलीज, उनका लुक देख फैन्स बोले- अब और इंतजार नहीं होता

सुहाना खान की डेब्यू मूवी 'द आर्चीज' का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है और इसकी हाईलाइट सुहाना ही लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुहाना खान की 'द आर्चीज' का पोस्टर रिलीज
नई दिल्ली:

अगर आप भी किंग खान की बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म के इंतजार में हैं तो जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है. सुहाना की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' जल्द रिलीज होने वाली है. सुहाना खान ने अपनी फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर कर ये अपडेट दी. इस पोस्टर की हाईलाइट तो सुहाना ही लग रही हैं. वैसे तो पूरी स्टार कास्ट ही नए चेहरों से भरी है लेकिन अगर आप पोस्टर को देखें तो नजर सीधे सुहाना खान पर पड़ती है और वहीं ठहर जाती है. ऐसा केवल हम ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की जनता भी यही कह रही है. इस फोटो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैन्स लिख रहे हैं कि अब और इंतजार नहीं होता. 

संजय कपूर, भावना पांडेय, महीप कपूर, मनीष मल्होत्रा समेत तमाम बड़े सेलेब्स ने इस पोस्ट को लाइक किया और सुहाना को गुड विशेज दीं. इस फिल्म में सुहाना के साथ अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा नजर आने वाले हैं. अगर आप फिल्म के बारे में ज्यादा नहीं जानते और एक्टर्स के लुक को लेकर कनफ्यूज हैं तो बता दें कि यह फिल्म आर्ची कॉमिक्स पर आधारित है.

Advertisement

जोया अख्तर के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 2022 में 'द आर्चीज' का टीजर रिलीज किया गया था. इसमें पूरी स्टार कास्ट को इंट्रोड्यूस करवाया गया था. इसे भी सोशल मीडिया से बहुत तारीफें मिली थीं. ऑडियंस में सुहाना को लेकर खासी एक्साइटमेंट है. लोग शाहरुख खान की बेटी को पर्दे पर देखने के खयाल से ज्यादा खुश हैं. जाहिर है ऐसे में सुहाना पर भी अच्छा खासा प्रेशर होगा. लेकिन ऑडियंस फुल कॉन्फिडेंस में है कि सुहाना बढ़िया कर जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi और Maharashtra में बारिश का Red Alert | Heavy Rain Alert | IMD | Delhi Rain