सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट फोटोज, लुक देखकर आई रणवीर सिंह की याद !

इधर सुहाना ने फोटो पोस्ट कीं और उधर तारीफ भरे कमेंट्स की बाढ़ आ गई. हर कोई सुहाना की तस्वीर पर हार्ट आइकन के साथ कॉम्पलिमेंट्स लिख रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

सुहाना खान सोशल मीडिया पर खासी पॉपुलर हैं और फिलहाल अपनी लेटेस्ट फोटोज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर कीं. इनमें आप उनके अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं. फ्लोरल गाउन में बड़े डामयंड स्टड्स देखकर तो रणवीर सिंह के स्टड्स की याद आ गई. वो जितने सूट रणवीर सिंह पर कर रहे थे सुहाना पर भी उतने ही अच्छे लग रहे थे. ये तस्वीरें शेयर करते हुए सुहाना ने लिखा, ऑल स्माइल्स...खैर ये तो उनकी तस्वीरों से ही साफ है. सुहाना हर तस्वीर में स्माइल कर रही हैं.

सुहाना की तस्वीर पर फिदा हुए फैन्स

इधर सुहाना ने फोटो पोस्ट कीं और उधर तारीफ भरे कमेंट्स की बाढ़ आ गई. हर कोई सुहाना की तस्वीर पर हार्ट आइकन के साथ कॉम्पलिमेंट्स लिख रहा था. इनमें सुहाना की सहेली यानी कि बचपन वाली बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर भी उनकी तस्वीर पर कमेंट किया. शनाया ने भी हार्ट आइकन के साथ तारीफ की.

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना जल्द ही 'आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी डेब्यू करेंगी. इनके अलावा वेदांग रैना, अगस्त्य नंदा और मिहीर आहुजा भी नजर आने वाले हैं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसे लेकर सभी में खासी एक्साइटमेंट है क्योंकि इसका कनेक्शन किंग खान से है. ये पहली बार होगा जब किंग खान की बेटी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. ये फिल्म शाहरुख खान के लिए भी बेहद खास है.

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla To Meet PM Modi: शुभांशु शुक्ला आज शाम प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात | BREAKING