Suhana Khan मनीष मल्होत्रा की लाल साड़ी में आईं नजर तो मम्मी गौरी खान का यूं आया रिएक्शन

सुहाना खान ने रेड कलर की साड़ी में फोटो शेयर की है. इस फोटो में सुहाना काफी सुंदर दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रेड साड़ी में सुहाना खान
नई दिल्ली:

सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. फोटो में बेहद ग्लैमरस दिखती हैं. उन्होंने रेड कलर की साड़ी में फोटो शेयर की है. इस फोटो में सुहाना काफी सुंदर दिख रही हैं. उनके फैंस ने इस फोटो पर काफी कमेंट्स किए हैं.  उनकी मां गौरी खान ने कमेंट लिखा है, यह रेड है. लव द वाइब मनीष. जवाब में मनीष मल्होत्रा ने दिल की इमोजी शेयर की है. वहीं करण जौहर ने भी इस फोटो पर दिल की इमोजी शेयर की है. संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने लिखा है, लव.  


बता दें कि सुहाना खान उन स्टारकिड्स में से एक हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही काफी लोकप्रिय हैं. बी टाउन में उनकी खूबसूरती के चर्चे हैं. हाल ही उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी, जिसमें  हाइलाइटेड चीक बोन्स, डॉल आईलैशेसेज के में काफी सुंदर लग रही थीं. सुहाना खान के स्टाइलिश आउटफिट्स और ग्लैम ब्यूटी लुक सोशल मिडिया पर आएदिन छाए रहते हैं.  मेकअप और स्टाइल में वह बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से भी आगे हैं. 

हाल ही सुहाना अपने भाई आर्यन के साथ आईपीएल की कमान संभालती नजर आईं. बता दें कि सुहाना खान कुछ समय पहले ही विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी कर लौटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना जल्द ही फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं. वह जोया अख्तर की आर्ची कॉमिक्स में नजर आ सकती हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: बिहार में वोटचोरी के दावे के सामने 3 लाख संदिग्ध विदेशी?