Koffee With Karan 7: सुहाना खान ने करण के शो में खोली मां गौरी खान की पोल, बोलीं- ये लंदन में जाके...

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान 17 सालों के बाद कॉफी विद करण के शो का एक बार फिर हिस्सा बनने जा रही हैं. इससे पहले वे साल 2005 में करण के शो में नजर आईं थीं. वहीं इस बार आते ही उन्होंने कई नई बातों का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुहाना खान ने खोले मां के राज
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान 17 सालों के बाद कॉफी विद करण के शो का एक बार फिर हिस्सा बनने जा रही हैं. इससे पहले वे साल 2005 में करण के शो में नजर आईं थीं. वहीं इस बार आते ही उन्होंने कई नई बातों का खुलासा किया है. जिसे सुनने के लिए फैन्स उनके शो का बेसब्री से इंतजार करते. वहीं करण के शो का ये एपिसोड हॉट स्टार पर आ चुका है. वहीं इस एपिसोड में सुहाना खान ने भी अपनी मां को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उनका एक वॉइस नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स भी दोनों मां बेटी का ये खास राज जानन के लिए उत्साहित हैं. 

दरअसल शो के दौरान सुहाना खान का एक वॉइस नोट आता है. जिसमें वे कहती हैं कि मेरी मां सब जानना चाहती हैं, लेकिन जैसे ही उनको कुछ पता चलता है वे अपने दोस्तों को बता देती हैं. मेरा कोई भी राज, राज नहीं रह पाता है. उनके अगर 500 बार भी बताओगे कि ये बात नहीं बोलनी है तब भी वे सभी को बता देती हैं. इसलिए किसी भी बात के लिए उन्हें बार-बार रिमाइंड करवाया जाता है. इसके साथ ही सुहाना कहती हैं कि वे बाकी मां की तरह ही वे भी सब जानना चाहती हैं. 

इसी के साथ ही सुहाना एक और बात का खुलासा करती हैं कि वे कहती हैं कि 'जब भी वे वेकेशन पर होती हैं मां किसी से भी बात करना पसंद नहीं करती हैं. वे अगर लंदन में होती हैं और अगर कोई उनसे रास्ता भी पूछ लेता है तब भी वे अंग्रेजी में जवाब नहीं देती हैं क्योंकि वे वेकेशन के दौरान बात करना पसंद नहीं करती हैं. वहीं सुहाना यह भी कहती हैं कि वे काफी कूल हैं वे बिल्कुल भी सख्त नहीं हैं. इस मामले में वे आलसी हैं. इतना ही नहीं सुहाना यह भी बताती हैं कि मां को अलमारी में आरामदायक कपड़े रखना पसंद है जैसे कि पजामा, जो कि ब्रिटिश एयरवेज और जेह एयरवेज में उन्हें दिया जाता है. इसे पहनकर वे घर पर रहती हैं खास तौर पर वे रात को सोते समय पहनती हैं. हैरानी वाली बात यह है कि गौरी को ऐसा करता देख भावना और महीप ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया है. 

VIDEO: मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Row 2025 पर Supreme Court का बड़ा बयान: 'पार्टियों-चुनाव आयोग के बीच..' | SC On SIR