Dua Lipa ने शाहरुख खान के गाने 'वो लड़की और 'लेविटेटिंग' मैशअप पर किया परफॉर्म, सुहाना खान ने दिया ये रिएक्शन

हॉलीवुड सिंगर दुआ लिपा ने शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के 'वो लड़की जो सबसे अलग है' के साथ अपने गाने 'लेविटेटिंग' के मैश-अप पर परफॉर्म किया, जिस पर सुहाना खान ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुआ लिपा की परफॉर्मेंस पर सुहाना खान ने दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

हॉलीवुड सिंगर दुआ लिपा 30 नवंबर को मुंबई पहुंचीं और उन्होंने जोमाटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट 2024 में परफॉर्म किया. जहां दुआ लिपा ने शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के 'वो लड़की जो सबसे अलग है' के साथ अपने गाने 'लेविटेटिंग' के मैश-अप पर परफॉर्म किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं सुहाना खान ने इस पर रिएक्शन दिया है और इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है, जिसके चलते फैंस भी पोस्ट को वायरल करते नजर आ रहे हैं. 

सुहाना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुआ लिपा का वीडियो शेयर किया और एक प्यार, एक नाचती हुई लड़की और एक मूर्ख इमोजी भी उन्होंने जोड़ा. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दुआ लिपा ने स्वीकार किया कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'बादशाह' के 'वो लड़की जो सबसे अलग है' के साथ अपने गाने 'लेविटेटिंग' के मैश-अप को उस समय भी सुना था और इससे वह हैरान रह गईं. उन्होंने कहा कि वह बेहद खास था.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक फैंस ने शेयर किया और कमेंट सेक्शन में लोगों का रिएक्शन सामने आ रहा है. एक फैन ने लिखा, "यह बहुत बढ़िया है. उसने इसे रियल बना दिया." अन्य कमेंट में लिखा था, "वह इतनी पॉपुलर है कि वह वास्तव में ऐसा नहीं कर सकती." तीसरे कमेंट में लिखा था, "हे भगवान." एक अन्य ने लिखा, "आखिरकार यह रियल में हुआ."

बता दें, दुआ लिपा वर्तमान पीढ़ी की सबसे पसंदीदा गायिकाओं में से एक हैं. उनके पुरस्कारों में सात 'ब्रिट' पुरस्कार और तीन 'ग्रैमी' पुरस्कार शामिल हैं. टाइम पत्रिका ने उन्हें 2024 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया है. उन्होंने संगीत में कदम रखने और 2014 में वार्नर ब्रदर्स के साथ अनुबंध करने से पहले एक मॉडल के रूप में काम किया था.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Masjid Protest: पहले संभल...फिर अजमेर...अब उत्तरकाशी, कब रुकेगा मस्जिद पर विवाद?