VIDEO: एयरपोर्ट पर लिटिल फैन के साथ सुहाना खान ने दिया पोज, शाहरुख की लाडली का अंदाज देख लोग बोले- सुपर क्यूट

हाल में जब सुहाना अपनी डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज' की टीम के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई तो उनकी एक नन्हीं फैन ने सुहाना के साथ तस्वीर लेने की इच्छा जाहिर की, जिसे सुहाना ने पूरी भी की. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुहाना खान का एयरपोर्ट वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान  (Suhana Khan) अपनी पहली फिल्म आने से पहले ही स्टार बन चुकी हैं और उन्हें लाखों लोग फॉलो करने लगे हैं. सुहाना जहां भी जाती हैं फैंस उनके दीदार के लिए बेसब्र होने लगते हैं. हाल में जब सुहाना अपनी डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज' की टीम के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई तो उनकी एक नन्हीं फैन ने सुहाना के साथ तस्वीर लेने की इच्छा जाहिर की, जिसे सुहाना ने पूरी भी की. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में सुहाना खान ब्लैक कलर के जैकेट और सेम कलर के पैंट में काफी कूल और प्यारी नजर आ रही हैं. उनके साथ द आर्चीज के दूसरे एक्टर्स भी मौजूद हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर सुहाना की एक नन्हीं फैन पहुंच जाती हैं और उनके साथ तस्वीर खिंचवाना चाहती है. सुहाना बड़े ही प्यार से अपनी नन्हीं फैन के साथ पोज करती नजर आती हैं. सुहाना के पास ही बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी खड़ी दिखती हैं.

Advertisement

बता दें कि सुहाना खान, जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने जा रही हैं, फिल्म का नया पोस्टर हाल में ही रिलीज किया गया है. इस पोस्टर को शाहरुख खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया और बेटी की फिल्म की प्रमोशन की. जोखा अख्तर की फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर भी हैं. ये इन दोनों की भी पहली फिल्म है.

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: कूटनीति में उलटे पड़े दांव, ट्रंप यूरोप को भी बना रहे अपना दुश्मन