सुहाना खान ने नीले रंग की साड़ी में शेयर कीं फोटोज, ग्लैमरस लुक देख फैन्स ने कहा- स्टनर

या और शेन ने मायानगरी में सगाई की, जिसमें कई सितारे शामिल हुए. वैसे तो ये पल इस जोड़े के लिए खास था, लेकिन सुहाना खान ने सारी लाइमलाइट ले ली.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नीली साड़ी में सुहाना खान ने शेयर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

हाल ही में अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की. कुछ समय पहले अपने इंस्टा पर आलिया ने बताया था कि उन्हें बीएफ शेन ग्रेगोइरे ने शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसका जवाब उन्होंने हां में दिया. अब इस प्यारे कपल ने शादी की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. आलिया और शेन ने मायानगरी में सगाई की, जिसमें कई सितारे शामिल हुए. खासकर इस फंक्शन में मौजूद स्टारकिड्स ने अपनी मौजूदगी से महफिल लूट ली.

वैसे तो ये पल इस जोड़े के लिए खास था, लेकिन सुहाना खान ने सारी लाइमलाइट ले ली. सुहाना खान नीले रंग की साड़ी में इवेंट में शामिल हुईं. जब सुहाना फंक्शन में पहुंचीं तो सभी की नजरें उन पर टिक गईं. गौरतलब है कि शाहरुख खान की लाडली अक्सर वेस्टर्न ड्रेसेस में नजर आती हैं. हालांकि इस बार सुहाना साड़ी में किसी नील परी से कम नहीं लग रही थीं. सुहाना फंक्शन में कोबाल्ट ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं. प्लेन ब्लू साड़ी में सुहाना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. सुहाना ने साड़ी में अपनी खूबसूरत तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. 

Advertisement

सुहाना खान ने एक के बाद एक कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सुहाना के फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी ढेरों रिएक्शन आए हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "स्टनिंग सुहाना". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "OMG आप अमेजिंग लग रही हैं". एक और यूजर लिखते हैं, "स्टनर". 

Advertisement

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: Birthright Citizenship ख़त्म करने का प्रवासी भारतीयों पर क्या होगा असर? | NDTV Xplainer