सुहाना खान ने एक बार फिर जीत लिया फैन्स का दिल, लेटेस्ट फोटो देख कहेंगे 'किसी की नजर ना लगे'

करवा चौथ का दिन है और किसी की जुबान पर यही है कि आज चांद कितने बजे नजर आएगा. लेकिन इस बीच सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने फैन्स के लिए अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Suhana Khan Latest Photos: सुहाना खान की लेटेस्ट फोटो हुईं वायरल
नई दिल्ली:

 करवा चौथ का दिन है और किसी की जुबान पर यही है कि आज चांद कितने बजे नजर आएगा. बेशक चांद तो अपने समय पर ही निकलेगा लेकिन सुहाना खान ने जरूर फैन्स को सरप्राइज दिया है. सुहाना खान (Suhana Khan Latest Photos) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं. कुछ समय से लगातार उन्होंने कई फोटोशूट शेयर किए हैं जिनमें उनका लुक कमाल का लग रहा है. इस सीरीज में सुहाना खान ने लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वह कमाल की लग रही हैं. शाहरुख खान की लाडली (Shah Rukh Khan Daughter) के इस फोटोशूट को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है.

सुहाना खान की इस फोटो पर उनकी सारी दोस्त लगातार कमेंट कर रही हैं. नव्या नंदा और शनाया कपूर ने भी उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट किया है. इस तरह सुहाना खान की ये तस्वीरें खूब पसंद की जा रहीं हैं और उन पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं. (सुहाना खान की फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुहाना खान (Shah Rukh Khan Debut Movie) जल्द ही 'आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर भी डेब्यू करेंगी. इनके अलावा वेदांग रैना, अगस्त्य नंदा और मिहीर आहुजा भी नजर आने वाले हैं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसे लेकर सभी में खासी एक्साइटमेंट है क्योंकि इसका कनेक्शन किंग खान से है. ये पहली बार होगा जब किंग खान की बेटी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है. ये फिल्म शाहरुख खान के लिए भी बेहद खास है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News