मां गौरी खान के साथ इवेंट में दिखीं सुहाना खान, बीच सड़क पर यूं दिखाई दरियादिली कि फैंस बोले- सोने का है दिल 

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुहाना खान ने दिखाई दरियादिली वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान अक्सर अपने फैशन और नो मेकअप लुक के लिए चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी दरियादिली का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर फैंस उन्हें सोने का दिल की बात कहते दिख रहे हैं. दरअसल, वीडियो एक बुक लॉन्च इवेंट का है. जहां सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ स्टाइल में पहुंची थीं. वहीं इवेंट से निकलने के दौरान एक महिला ने उनसे पैसे मांगे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और स्टार किड की तारीफ करते दिख रहे हैं. 

वीडियो में महिला के पैसे मांगने पर चेहरे पर स्माइल देती सुहाना खान उन्हें पैसे देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं महिला उन्हें दुआएं देते हुए दिख रही है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, सोने के दिल वाली लड़की, दूसरे यूजर ने लिखा, वह कितनी क्यूट हैं पापा की तरह. तीसरे यूजर ने लिखा, वह बहुत स्वीट हैं. इसी तरह फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करके उन्हें सपोर्ट किया है. 

गौरतलब है कि सुहाना खान द आर्चीज़ के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जो दुनियाभर में पॉपुलर कॉमिक्स का ऑफिशियल रूपांतरण है. वहीं इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. जबकि इसमें श्रीदेवी की दूसरी बेटी ख़ुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा,मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंदा अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. 

OMG 2 Movie Review: हंसते हंसाते काम की बात कह जाती है OMG 2

Featured Video Of The Day
UP News: घूसखोर दारोगा, CM Yogi की टीम ने ऐसे धर दबोचे! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon