सुहाना खान ने यूं सेलीब्रेट किया रक्षाबंधन, भाई अबराम और आर्यन के साथ शेयर की तस्वीरें

सुहाना खान (Suhana Khan) की लेटेस्ट तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं. उन्होंने रक्षाबंधन के खास मौके पर अपने भाइयों के साथ फोटो शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुहाना खान (Suhana Khan) की रक्षा बंधन की फोटो हुईं वायरल
नई दिल्ली:

रक्षा बंधन का दिन सभी भाई-बहनों के लिए खास त्योहार है. वहीं सिनेमा लवर्स की एक नजर अपने पसंदीदा सेलेब्स पर भी रहती है. जहां उनका लेटेस्ट स्टाइल फैशन देखने को मिलता है. बता दें कि इन दिनों बॉलीवुड के यंग स्टार्स की सोशल मीडिया पर खास मौजूदगी दर्ज की जा रही है. वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड के 'बादशाह' यानी शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना खान (Suhana Khan) कैसे पीछे रहे सकती हैं. सुहाना ने इस त्योहार को और भी स्पेशल बनाते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने भाइयों के साथ बेहद ही खास तस्वीरें शेयर की हैं.

सुहाना ने शेयर की खास तस्वीरें 
सुहाना खान (Suhana Khan Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में उनके साथ अबराम खान नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तस्वीर में सुहाना और आर्यन गले लगते हुए दिखाई दे रहे हैं और तीसरी तस्वीर सुहाना की थ्रोबैक फोटो है. जो 2019 में ली गई थी. इस तस्वीर में सुहाना अपने दोनों भाइयों के साथ नजर आ रही हैं. सुहाना की ये तस्वीरें फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है. सुहाना खान को सोशल मीडिया क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि उनकी शेयर की गईं तस्वीरें पल भर में वायरल हो जाती हैं.

जल्द डेब्यू करेंगे स्टार किड्स

अब फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है माना ये जा रहा है कि सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. खबरों की मानें तो आने वाला साल फैंस के लिए फिल्मी सितारों के एंटरटेनमेंट के डबल डोज से भरा हुआ होगा. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि सुहाना खान अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद श्री देवी छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा साथ ही डेब्यू करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News
Topics mentioned in this article