अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ ग्लैमरस लुक में नजर आईं सुहाना खान, सोशल मीडिया पर Birthday Pics हुईं वायरल 

सुहाना खान ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को खुद सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुहाना खान की बर्थडे पिक्स हुईं वायरल
नई दिल्ली:

सुहाना खान ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को खुद सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सुहाना का स्टनिंग और ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है. तस्वीरों में सुहाना अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं और बर्थडे की डेकोरेशन को भी फोटोज में देखा जा सकता है. सुहाना खान की बर्थडे पिक्स पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और शायद यही वजह है कि कुछ ही देर में पोस्ट को हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं.

सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. अपने बर्थडे पर सुहाना ने खूब एन्जॉय किया, जिसका अंदाजा उनकी तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है. सुहाना ने बर्थडे पर येलो कलर की वन शोल्डर स्ट्रैप वाली ड्रेस पहनी थी. सुहाना ने जो पहली तस्वीर शेयर की है, उसमें उन्हें कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है, जिसके बैकग्राउंड में हैप्पी बर्थडे लिखा है. दूसरी फोटो गुलाब के कुछ फूलों की है. तीसरी तस्वीर में सुहाना अपने दोस्त के साथ हैं. चौथी में वह गार्डन में खड़े होकर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. बैकग्राउंड में लाइट्स की डेकोरेशन देखी जा सकती है. पांचवी फोटो में वे खुशी कपूर के साथ नजर आ रही हैं. इसके बाद वाली तस्वीरें बर्थडे डेकोरेशन और गुलदस्तों की हैं. 

गौरतलब है कि 22 मई को सुहाना खान ने अपना 22वां जन्मदिन मनाया था. सुहाना बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी हैं. सुहाना बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक हैं. वे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. फिल्मों में उनके डेब्यू का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

इसे भी देखें :करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्‍स को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat: क्या ज्यादातर भारतीय परिवार तीन बच्चे पाल सकते हैं? | Election Cafe