धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं उनकी ये कोस्टार, बोलीं- 8 दिन हो गए लेकिन दिल है कि मान ही नहीं रहा...

धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने मुंबई में अपने घर पर ही अंतिम सांस ली और उनका अंतिम संस्कार उसी दिन बड़े ही सादे तरीके से हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं सुधा चंद्रन
Social Media
नई दिल्ली:

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं है. अभिनेता को याद करते हुए अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने सोमवार 1 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक पुरानी फिल्म का क्लिप शेयर कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म तहलका का गाना 'जो बीत गया है, वो अब दौर न आएगा' का वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने अभिनेता को याद करते हुए लिखा, "धरम जी को गए हुए 8 दिन हो गए हैं, लेकिन दिल है कि मान ही नहीं रहा है. मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मैं उस दौर की अभिनेत्री हूं, जब धरम जी जैसे स्टार इंडस्ट्री में थे. वे भारत के सबसे हैंडसम ही-मैन थे और रहेंगे."

सुधा चंद्रन बोलीं मैं भाग्यशाली हूं कि धर्मेंद्र जी के साथ काम किया

अभिनेत्री ने लिखा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे धरम जी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. सर, आपको ढेर सारा प्यार...इस सच को स्वीकार करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. कोशिश की, पर हो नहीं पा रहा."

फिल्म तहलका साल 1992 की एक्शन-एडवेंचर बॉलीवुड ड्रामा फिल्म थी. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा, नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी, शम्मी कपूर, मुकेश खन्ना और पल्लवी जोशी जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आए थे. फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने कंपोज किया था. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली में हुई थी. रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी.

फिल्म की कहानी एक काल्पनिक देश के जनरल डोंग (अमरीश पुरी) की घुसपैठ और देश को उसके खतरे से बचाने के लिए मेजर कृष्णा राव (धर्मेंद्र) और उनकी टीम के कारनामों पर आधारित है. अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने 'नागिन,' 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी,' 'कस्तूरी' और 'कहीं किसी रोज' जैसे सीरियल में अपने किरदार से घर-घर में जगह बनाई थी. वह एक शानदार डांसर हैं. उन्होंने 3 साल की उम्र से ही डांस सीखना शुरू कर दिया था.

कब हुआ धर्मेंद्र का निधन?

धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कहा. उन्होंने मुंबई में अपने घर पर ही अंतिम सांस ली और उनका अंतिम संस्कार उसी दिन बड़े ही सादे तरीके से हुआ. कई फैन्स में ये नाराजगी भी देखने को मिली कि उनके अंतिम दर्शन का मौका फैन्स को क्यों नहीं दिया गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: Bengal में चुनाव, तो संसद में तनाव | PM Modi | Rahul Gandhi | Mic On Hai