राज कपूर ने पैरों में बैठकर इस सुपरस्टार को ऑफर की थी फिल्म, हसीना ने एक झटके में कह दिया था NO, बोलीं- मुझे वो नहीं पसंद ...

सुचित्रा सेन ने राज कपूर जैसे दिग्गज स्टार की फिल्म में हीरोइन बनने से क्यों इनकार कर दिया था. यहां जानें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राज कपूर ने पैरों में बैठकर इस एक्ट्रेस को ऑफर की थी फिल्म
नई दिल्ली:

हिंदी और बंगाली सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री सुचित्रा सेन आज भी अपनी अदायगी के लिए जानी जाती हैं. गुरु दत्त स्टारर फिल्म देवदास (1955) में सुचित्रा ने पारो का किरदार कर सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई थी. यह उनकी डेब्यू फिल्म थी, जो आज भी सिनेमा आर्चीव गैलरी में रखी है. इसके बाद सुचित्रा को बड़े-बड़े स्टार्स संग काम करने का मौका मिला, लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर संग काम करने से इनकार कर दिया था, जबकि राज कपूर खुद उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए उनके पास गए थे. आइए जानते हैं सुचित्रा ने राज कपूर की फिल्म में काम करने से क्यों मना कर दिया था.

क्यों ठुकराया था ऑफर?
एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें राज कपूर अच्छे नहीं लगते थे. यह बात वह अमिताभ चौधरी की किताब 'आमार बंधु सुचित्रा सेन'  में बोल चुकी हैं. इस किताब के मुताबिक, सुचित्रा का मानना है कि वह पुरुष की हैंडसमनेस नहीं बल्कि उनकी इंटेलिजेंसी और गहरी सोच-समझ को प्राथमिकता देती हैं. यही कारण है कि उन्होंने राज कपूर की फिल्म का ऑफर तुरंत ठुकरा दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था, 'एक दिन राज कपूर मेरे घर आए थे, वह मुझे अपनी फिल्म में लीड एक्ट्रेस लेना चाहते थे, जैसी ही मैं चेयर पर बैठी वो मेरे पैरों में आकर बैठ गये और फिर गुलाब का गुलदस्ता दिया और कहा मेरी फिल्म में काम कीजिए, मैंने मना कर दिया, क्योंकि मुझे उनका व्यवहार ठीक नहीं लगा'.

सुचित्रा सेन के बच्चे
सुचित्रा ने रिटायर्ड होने के बाद सिनेमा से दूरी बना और फिर शांति के लिए रामकृष्ण मिशन से जुड़ गईं. अपने निधन से पहले एक्ट्रेस ने बेटी मुनमुन सेन और नातिन रिया सेन व राइमा से संग समय बिताया. सुचित्रा का जन्म 6 अप्रैल 1931 को बांग्लादेश में हुआ था और 17 जनवरी 2014 में कोलकाता में चल बसी थीं. उन्होंने साल 1947 में दिबानाथ सेन से शादी रचाई थी और साल 1970 में उनके पति का निधन हो गया था. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack New Video: पहलगाम हमले के बाद का नया वीडियो आया सामने | Breaking News