सुभाष घई को इमरजेंसी में क्यों लेकर गए ICU? टीम ने स्टेटमेंट जारी कर दी हेल्थ अपडेट

सुभाष घई के ICU में भर्ती होने की खबर ने फैन्स के बीच सनसनी मचा दी थी. हालांकि बाद में लीजेंड्री डायरेक्टर की टीम ने उनकी सेहत को लेकर अपडेट दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुभाष घई की सेहत ठीक है
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता सुभाष घई के प्रवक्ता ने शनिवार (7 दिसंबर) देर शाम बताया कि बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती निर्देशक की हालत अब ठीक है. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि निर्देशक को नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, "हम पुष्टि करना चाहते हैं कि सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार है. आप सभी के प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद." इससे पहले अस्पताल ने एक बयान में बताया कि वह पहले से इस्केमिक हृदय रोग के मरीज रहे हैं और हाल ही में हाइपोथायरायडिज्म का पता चला था. उन्हें डॉ. रोहित देशपांडे की देखरेख में आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

सुभाष घई ने बॉलीवुड में एक अभिनेता के तौर पर अपना करियर शुरू किया. उन्होंने 'तकदीर' और 'आराधना' जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए. बाद में उन्होंने 'उमंग' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों में लीड रोल निभाए. हालांकि एक अभिनेता के रूप में उनके करियर को बहुत सफलता नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने निर्देशन की ओर रुख किया.

उन्हें 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'कर्ज', 'हीरो', ‘विधाता', ‘मेरी जंग', ‘कर्मा', ‘राम लखन', ‘सौदागर', ‘खलनायक', ‘परदेस' और ‘ताल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. साल 2006 में उन्हें सामाजिक समस्या वाली फिल्म ‘इकबाल' के निर्माण के लिए अन्य सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. उसी वर्ष उन्होंने मुंबई में व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल फिल्म और मीडिया संस्थान की स्थापना की.

हाल ही में फिल्म निर्माता ने गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में हिस्सा लिया जहां उनके संस्मरण, ‘कर्मा का बालक: भारतीय सिनेमा के अंतिम शोमैन की कहानी' का विमोचन किया गया. इस महोत्सव में उनकी संगीतमय ‘ताल' की स्क्रीनिंग भी हुई. उन्होंने आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा स्ट्रीमिंग फिल्म ‘36 फार्महाउस' का निर्माण और लेखन किया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar में हर परिवार को 20 महीने में देंगे सरकारी नौकरी..Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान | Bihar Election