शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जाने जाते हैं. उनका साल 2023 कमाल का बीता, जिसमें उन्होंने पठान, जवान और डंकी जैसी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. वहीं इस साल में उनके सनी देओल से गिले शिकवे भी दूर होते हुए भी नजर आए. लेकिन क्या आपको पता है कि इंडस्ट्री के एक डायरेक्टर शाहरुख खान के साथ काम करने से पहले उनसे नफरत करते थे. हालांकि फिल्म में काम करने के बाद किंग खान की तरफ उनका स्वभाव बदला और वह भी उनके फैन हो गए.
यह डायरेक्टर और कोई नहीं बल्कि सुभाष घई हैं, जिन्होंने किंग खान के साथ फिल्म परदेस में साथ काम किया है. IMdb के अनुसार, साल 1997 में आई फिल्म परदेस के निर्माण से पहले सुभाष घई शाहरुख से नफरत करते थे. डायरेक्टर ने 1991 में शाहरुख से हाथ मिलाया था और लोगों से कहा था कि खान एक कुत्ता हैं और अगर शाहरुख कभी मशहूर हुए तो अपनी सफलता और बुरे रवैये से सभी को तबाह कर देंगे. हालांकि जब घई कभी हां कभी ना की पार्टी में शाहरुख से दोबारा मिले, तो उन्होंने उनका ह्यूमन साइड देखा, जो गौरी और उनके माता-पिता की देखभाल कर रहे थे. इसके कारण त्रिमूर्ति में शाहरुख को कास्ट करने का विचार शुरू हुआ.
परदेस की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा महिमा चौधरी, अपूर्वा अग्निहोत्री, आदित्य नारायण और अमरीश पुरी थे. वहीं फिल्म का बजट केवल 10 करोड़ था. जबकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 40 करोड़ से ज्यादा का था, जो कि बजट के चार गुना था. वहीं इस फिल्म से शाहरुख खान और महिमा चौधरी को नई पहचान भी मिली.