4 करोड़ के बजट में कमाई 50 करोड़ पार, असली बॉक्स ऑफिस विनर निकली साउथ की ये फिल्म

इन दिनों बड़े पर्दे पर सैयारा और महावतार नरसिम्हा का क्रेज बना हुआ है, इस बीच एक साउथ इंडियन फिल्म ने आकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा या महावतार नरसिम्हा नहीं असली बॉक्स ऑफिस विनर निकली साउथ की ये फिल्म
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर जहां सैयारा और महावतार नरसिम्हा जैसी बड़ी फिल्मों का जलवा माना जा रहा है. पर आपको बता दें कि  इन दोनों फिल्मों के तूफान के बीच एक छोटी बजट की साउथ फिल्म ने सबकी छुट्टी कर दी है. सिर्फ 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली, बल्कि बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया. अब हर किसी की जुबां पर बस इसी फिल्म का नाम है. थियेटर्स में सीट मिलना मुश्किल, और सोशल मीडिया पर हर तरफ इसके चर्चे. तो तैयार हो जाइए, क्योंकि हम बताने जा रहे हैं उस फिल्म का नाम, जिसने एंटरटेनमेंट की दुनिया में मचाया है तूफान. 

बॉक्स ऑफिस पर छाई कन्नड़ फिल्म

25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में लगी कन्नड़ फिल्म सु फ्रॉम सो का मलयालम वर्जन 1 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ. दोनों भाषाओं में इस फिल्म में ताबड़तोड़ कमाई की और 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया, जबकि इस फिल्म को 4 करोड़ के बजट में बनाया गया था. पिछले शुक्रवार को इस फिल्म ने एक करोड़, शनिवार को 2.5 करोड़, रविवार को 3.5 करोड़ से ओपनिंग की और कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में कुल 7 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली फिल्म बन गई. इस फिल्म ने 5 दिन में 17.3 करोड़ और 10 दिनों के अंदर 36 करोड़ कमा लिए हैं. इसके साथ ही वर्ल्डवाइड सु फ्रॉम सो फिल्म ने 50 करोड़ का बिजनेस किया है.


हॉरर कॉमेडी फिल्म है सु फ्रॉम सो

सु फ्रॉम सो एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे जे. पी. थुमिनाद ने डायरेक्ट किया हैं. इस फिल्म में शनील गौतम, जे. पी. थुमिनाद, संध्या अरकेरे, प्रकाश थुमिनाद, दीपक राय पनाजे, माइम रामदास और राज बी. शेट्टी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी सोमेश्वर से सटे गांव मार्लूर की है, जहां अशोक नाम का एक लापरवाह युवक सुलोचना नाम की आत्मा के कब्जे में आ जाता है, जिससे यह फिल्म और रोमांचक हो जाती है. लोग रवि अन्ना को इस समस्या को सुलझाने के लिए बुलाते हैं और फिल्म में हॉरर कॉमेडी के साथ ही कई इमोशनल सीन भी दिखाए गए हैं.

Featured Video Of The Day
IND vs SA: Team India को बड़ा झटका, South Africa ने थमाई सबसे बड़ी Test हार, 408 रनों से हराया
Topics mentioned in this article