फिल्म के सेट पर कार हुई क्रैश, फेमस स्टंटमैन की गई जान, वीडियो आया सामने

Stuntman SM Raju Died: तमिलनाडु में रविवार सुबह एक भीषण कार दुर्घटना में जाने-माने स्टंट कलाकार एसएम राजू की मौत हो गई. यह दुर्घटना तमिल स्टार आर्या की आगामी फिल्म वेट्टुवन के एक सीन की शूट के दौरान  कार पलटने के कारण हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SM Raju Died: फिल्म के सेट पर कार हुई क्रैश
नई दिल्ली:

Stuntman SM Raju Died: तमिलनाडु में रविवार सुबह एक भीषण कार दुर्घटना में जाने-माने स्टंट कलाकार एसएम राजू की मौत हो गई. यह दुर्घटना तमिल स्टार आर्या की आगामी फिल्म वेट्टुवन के एक सीन की शूट के दौरान  कार पलटने के कारण हुई. इस फिल्म का निर्देशन पा रंजीत ने किया था. इस दुर्घटना के कुछ खौफनाक दृश्य सामने आए हैं, जिनमें राजू तेज़ गति से कार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उसके अचानक पलटने और टूटने से क्रू मेंबर्स दहल गए. टीम के सदस्य क्षतिग्रस्त मलबे की ओर दौड़ते हुए राजू को बाहर निकालते हुए दिखाई दिए, लेकिन उन्हें पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है. सेट पर माहौल तुरंत गमगीन हो गया, क्योंकि एक नियंत्रित स्टंट एक अप्रत्याशित और हृदयविदारक त्रासदी में बदल गया.

एसएम राजू के लंबे समय से सहयोगी और मित्र एक्टर विशाल, इस  खबर की पुष्टि करने वाले पहले लोगों में से थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई श्रद्धांजलि में विशाल ने गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "यह बात पचा पाना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू का कार पलटने का एक सीन करते समय निधन हो गया." मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं और उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं. वह बहुत बहादुर इंसान थे. मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले."

Advertisement

 दुःख व्यक्त करने के अलावा, विशाल ने राजू के शोकाकुल परिवार को आजीवन सहारा देने का संकल्प लिया है. उन्होंने आगे कहा, "ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे." मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए भी हमेशा तैयार रहूंगा, क्योंकि मैं फ़िल्म इंडस्ट्री से हूं और इतनी सारी फ़िल्मों में उन्होंने  योगदान दिया है." लोकप्रिय स्टंट कोरियोग्राफर स्टंट सिल्वा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने एक प्रतिभाशाली साथी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "हमारे बेहतरीन कार जंपिंग स्टंट कलाकारों में से एक एस एम राजू का आज कार स्टंट करते समय निधन हो गया. हमारी स्टंट यूनियन और भारतीय फ़िल्म उद्योग उन्हें याद करेगा."

एसएम राजू तमिल फ़िल्म उद्योग के एक अनुभवी कलाकार थे, जो कई फ़िल्मों में अपने साहसिक और सटीक एक्शन दृश्यों के लिए जाने जाते थे. फ़िलहाल न तो एक्टर अभिनेता आर्य और न ही निर्देशक पा रंजीत ने इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. वेट्टुवन कथित तौर पर एक मल्टी-स्टारर फ़िल्म है जिसमें शोभिता धुलिपाला, अट्टाकथी दिनेश, कलैयारासन और लिंगेश भी हैं कहा जा रहा है कि  इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में कितने बांग्लादेशी वोटर? | Bihar News | Nitish Kumar | Top Story